
पाकिस्तान: इमरान खान की महिला के साथ अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल, पार्टी ने बताया फर्जी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक कथित आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी पत्रकार सईद अली हैदर द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस ऑडियो क्लिप में इमरान जैसी आवाज सुनाई दे रही है और वह किसी महिला से फोन पर निजी और अश्लील बातें कर रहे हैं।
इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इस ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया है।
बातचीत
वायरल ऑडियो क्लिप में क्या है?
वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप में इमरान कथित तौर पर एक महिला को उनसे मिलने के लिए कह रहे हैं जिस पर महिला कहती है कि वह उनसे (इमरान) से नहीं मिल सकती क्योंकि उसके शरीर में दर्द है।
इसके बाद महिला अगले दिन मिलने की कोशिश करने की बात कहती है। इस पर इमरान जवाब देते हैं कि वह इसके बारे में सोचेंगे क्योंकि उनका परिवार और बच्चे आ रहे हैं।
जानकारी
पाकिस्तानी पत्रकार बोलीं- इमरान हाशमी बने इमरान खान
पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, 'कथित सेक्स कॉल लीक में इमरान खान इमरान हाशमी बन गए हैं। इन गंदी कॉल लीक के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'
बयान
इमरान की छवि खराब करने की हो रही कोशिश- PTI
आरोपों पर PTI नेता अर्सलन खालिद ने कहा कि उनके पार्टी प्रमुख इमरान खान को निशाना बनाने के लिए वायरल किया गया ऑडियो फर्जी है और इसके जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इमरान के राजनीतिक विरोधी फर्जी ऑडियो और वीडियो बनाने से ऊपर नहीं सोच सकते हैं।
हालांकि ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पाकिस्तान सरकार को इमरान को घेरने का मौका मिल गया है।
पृष्ठभूमि
पहले भी वायरल हो चुके हैं इमरान के ऑडियो क्लिप
बता दें कि इससे पहले भी इमरान खान की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो चुकी हैं। इसी साल अक्टूबर में इमरान का एक कथित ऑडियो सामने आया था जिसमें वह अप्रैल में संसद में अविश्वास मत से पहले सांसदों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।
इसके अलावा एक और ऑडियो क्लिप लीक हुआ था जिसमें इमरान को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत द्वारा भेजे गए एक गुप्त संदेश के बारे में बात करते हुए सुना गया था।