Page Loader
इजरायल-हमास युद्ध: IDF से हुई बड़ी चूक, खतरा समझकर 3 बंधकों को मारी गोली
इजरायली सेना ने 3 बंधकों को गलती से गोली मारने की पुष्टि की है

इजरायल-हमास युद्ध: IDF से हुई बड़ी चूक, खतरा समझकर 3 बंधकों को मारी गोली

लेखन नवीन
Dec 16, 2023
10:01 am

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच एक बड़ी खबर है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने गाजा में संघर्ष के दौरान गलती से 3 इजरायली बंधकों को मार डाला। IDF के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा कि शुक्रवार को इजरायली सैनिकों ने 3 बंधकों को 'खतरा' समझकर गोली मारकर हत्या कर दी और वह इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेते हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली बंधकों की मौत को 'असहनीय त्रासदी' बताया है।

पहचान

मारे गए इजरायली बंधकों की हुई पहचान- IDF

टाइम्स ऑफ इजरायल ने IDF के प्रवक्ता हागारी के हवाले से जानकारी दी है। इस घटना में मारे गए 3 बंधकों में से 2 की पहचान योतम हैम और समर तलाल्का के रूप में हुई है। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दिन हमास के आंतकवादियों ने हैम को कफार अजा और तलाल्का को नीरआम से अपहरण किया था। IDF ने कहा कि पीड़ित परिवार के अनुरोध पर तीसरे बंधक की पहचान का खुलासा नहीं किया गया।

बयान

हागारी बोले- जो कुछ हुआ, उसके लिए IDF जिम्मेदार

IDF प्रवक्ता हागारी ने कहा, "गोलीबारी के बाद संदेह होने पर सैनिकों द्वारा एक जांच के दौरान मृतकों की पहचान की गई। यह हम सभी के लिए दुखद और दर्दनाक घटना है और जो कुछ भी हुआ उसके लिए IDF जिम्मेदार है।" उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि 3 इजरायली बंधक या तो कैद से भाग गए थे या उन्हें आतंकवादियों ने छोड़ दिया। हमें अभी भी इसकी पूरी जानकारी नहीं है।"

अमेरिका

अमेरिका ने युद्ध को लेकर जताई चिंता

इस बीच अमेरिका ने इजरायल के हमले के दौरान गाजा में हताहत होने वाले नागरिकों और जारी युद्ध को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने इजरायली नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि वह नहीं मानते कि लंबे समय तक गाजा पट्टी पर दोबारा कब्जा करना इजरायल के लिए सही है। सुलिवन ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात के बाद कहा कि गाजा को फिलिस्तीनी राज्य का 'अभिन्न हिस्सा' बने रहना चाहिए।

मौत

खान यूनिस पर हुए हमले में एक पत्रकार की मौत

IDF की दक्षिण गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को इजरायल ने शेजाइया, शेख राडवान, जिटौन, तुफाह और मध्य गाजा में मघाजी के खान यूनिस में भारी बमबारी की है। इस बीच खान यूनिस पर हुए हमले में अल-जजीरा के एक पत्रकार की मौत हो गई और उसका सहयोगी घायल हो गया। मारे गए पत्रकार की पहचान समीर अबू दक्का के रूप में हुई है, जबकि वाएल अल-दहदौह गंभीर रूप से घायल है।

मौत

युद्ध में अब तक 19,000 से अधिक लोगों की मौत

7 अक्टूबर से जारी इजरायल-हमास युद्ध में 19,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इजराय में 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में अब तक कम से कम 18,700 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। गाजा में मारे गए लोगों में 10,000 से अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। हाल में गाजा में युद्धविराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) में एक प्रस्ताव पास किया गया है।