Page Loader
UAE: दुबई में भारी बारिश से जलमग्न हुआ हवाई अड्डा, घरों में भी घुसा पानी
दुबई में भारी बारिश की वजह से हवाई अड्डा जलमग्न हुआ (तस्वीर: एक्स/@Kausarcsp)

UAE: दुबई में भारी बारिश से जलमग्न हुआ हवाई अड्डा, घरों में भी घुसा पानी

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2024
12:23 pm

क्या है खबर?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले कुछ दिनों से नजारा बदला हुआ है। यहां भीषण गर्मी और शुष्क मौसम नहीं, बल्कि मूसलाधार बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है। दुबई का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी जलमग्न दिख रहा है। इससे कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। सड़कों, मॉल और स्टेशनों पर पानी ही पानी दिख रहा है। UAE के मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम

आवासीय घरों तक पहुंचा पानी

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिहाज से दुबई का हवाई अड्डा सबसे व्यस्त माना जाता है, लेकिन यहां बारिश की वजह से कई उड़ानों को रद्द किया गया और कई का मार्ग परिवर्तन हुआ है। बारिश का पानी आवासीय घरों तक पहुंच गया। मेट्रो स्टेशन और मॉल में बाढ़ आ गई और सड़कों पर वाहन पानी में डूबे दिख रहे हैं। फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं। बता दें कि बारिश के कारण लोगों को घर से काम करने को कहा गया है।

ट्विटर पोस्ट

दुबई हवाई अड्डे पर जलभराव का दृश्य