
UAE में कई जगह हुई मूसलाधार बारिश, दुबई में आई बाढ़
क्या है खबर?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने सभी को चौंका दिया। अत्यधिक बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। दुबई में सड़के पानी से लबालब दिख रही हैं।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, बारिश के कारण दुबई के ऑनपैसिव मेट्रो स्टेशन में अंदर से लेकर बाहर तक पानी भर गया, जिससे सेवाएं प्रभावित रहीं।
सोशल मीडिया पर बाढ़ और जलभराव के कई वीडियो में लोग पानी में फंसे दिख रहे हैं।
बाढ़
घर से काम करने की छूट
बारिश और बाढ़ को देखते हुए UAE के युवराज ने सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी है। अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में सोमवार रात से बारिश हो रही है।
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, UAE के अलावा कतर, सऊदी अरब और बहरीन में भी बारिश हुई है। पड़ोसी देश ओमान में बारिश से 18 लोगों की मौत की सूचना है।
UAE के मौसम विभाग के मुताबिक, अभी बारिश जारी रहेगी।
ट्विटर पोस्ट
दुबई में बाढ़
Heavy rain lashes all 7 Emirates, including Dubai pic.twitter.com/NAK1GCPcMx
— 𝕏 (@AlertChannel) April 16, 2024