Page Loader
पाकिस्तान: कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरीं, 20 की मौत 
घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं

पाकिस्तान: कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरीं, 20 की मौत 

लेखन आबिद खान
Aug 06, 2023
05:13 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान में आज एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। कराची से रावलरपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

आंकड़ा

बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

पाकिस्तान के मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। डिब्बों में कई शव अभी भी फंसे हुए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। एक ट्रेन को राहत और बचाव सामग्री के साथ घटनास्थल की ओर भेजा गया है। हादसे के बाद कई ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है।

ट्विटर पोस्ट

देखें, हादसे के बाद का वीडियो

आपातकाल

नजदीकी अस्पतालों में आपातकाल घोषित

हादसे में घायल हुए लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तानी रेलवे के डिविजनल सुपरीटेंडेंट शकुर मोहम्मदुर रहमान के हवाले बताया है कि 10 बोगियां पटरी से उतरी हैं। पुलिस के मुताबिक, नजदीकी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

वजह

हादसे की वजह नहीं आई सामने

पहले आशंका जताई जा रही थी कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ होगा। हालांकि अब पाकिस्तान के रेल मंत्री साद रफीक ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन सही गति से चल रही थी और उसकी स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा थी। अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों का कहना है कि वो जांच में जुटे हैं और जल्द वजह सामने आएगी।

दुख

नेताओं ने घटना पर जताया दुख

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने हादसे को लेकर दुख जताया है। पाकिस्तानी मीडिया को दिए बयान में उन्होंने नवाबशाह के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। न्यूज पोर्टल इंडिपेंडेंट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई 10 बोगियों में से 9 को हटा दिया गया है। पाकिस्तानी सेना को भी राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।