कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो आया सामने
कनाडा में हुई आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निज्जर अपने पिकअप ट्रक में सवार होकर गुरुद्वारा पार्किंग से निकल रहा है, इसी दौरान एक सफेद कार उसका रास्ता रोक लेती है और उससे उतरे 2 हथियारबंद हमलावर गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं। निज्जर पर गोलियां चलाने के बाद दोनों हमलावर उसी सफेद कार में सवार होकर फरार हो जाते हैं।
निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच बढ़ा तनाव
कनाडा ने निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की बात कही थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इसके पीछे भारत सरकार के होने का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत ने इन दावों का खंडन किया था। इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। बता दें कि हत्या पिछले साल 18 जून को हुई थी और अब तक इस मामले में हमलावरों का पता नहीं लगा है।