LOADING...
हमास ने सभी जीवित बंधकों को रिहा किया, ट्रंप भी इजरायल पहुंचे
हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया (फाइल तस्वीर)

हमास ने सभी जीवित बंधकों को रिहा किया, ट्रंप भी इजरायल पहुंचे

लेखन गजेंद्र
Oct 13, 2025
02:50 pm

क्या है खबर?

इजरायल और हमास के बीच पिछले 2 सालों से छिड़े युद्ध के रुकने के बाद सोमवार को हमास ने इजरायल के 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया है। बंधकों को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) को सौंप दिया गया है, जो जांच के बाद उन्हें इजरायली सेना को सौंप देंगे। बंधकों की रिहाई को लेकर गाजा सीमा पर जश्न का माहौल है। हमास ने पहले 7 फिर 13 बंधकों को रिहा किया है।

बंधक

कुल 48 बंधकों में जीवित 20 की सूची जारी

BBC के मुताबिक, गाजा में हमास की ओर से कुल 48 इजरायली बंधकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें 20 जीवित हैं। सभी अब इजरायली सेना के हवाले हैं। हमास ने एक दिन पहले कहा था कि अगर इजरायल उनके 7 लड़ाकों में 2 को रिहा कर देता है तो पहले ही दिन 20 बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा। तेल अवीव में लोग होस्टेजेज स्क्वायर के बाहर बड़ी स्क्रीन पर बंधकों की रिहाई की वीडियो देख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

Advertisement

प्रक्रिया

ट्रंप भी देख रहे बंधकों की रिहाई

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी एक्स पर एक तस्वीर साझा कर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी एयरफोर्स वन विमान में गाजा से इजरायली बंधकों की रिहाई का लाइवस्ट्रीम देखा। अब ट्रंप भी इजरायल पहुंच चुके हैं। यहां वे नेसेट (इजरायली संसद) को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। ट्रंप हमास से छूटे बंधकों के परिवारों से भी मिलेंगे। इसके बाद वे मिस्र के लिए रवाना हो जाएंगे।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप देख रहे बंधकों की रिहाई

बंधक

नेपाली नागरिक जीवित बंधकों की सूची में नहीं

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, 2023 को इजरायल में हमास द्वारा अपहृत नेपाली छात्र बिपिन जोशी (24) हमास की 20 जीवित लोगों की सूची में नहीं है। नेपाली सरकार अब तक कुछ भी पता लगाने में असमर्थ रही है। जोशी, 'लर्न एंड अर्न' कार्यक्रम के तहत इजरायल गए थे। वे 16 अन्य नेपालियों के साथ अलुमिम किबुत्ज़ में कार्यरत थे। हमास हमले में 10 नेपाली मारे गए थे और 5 घायल हुए थे। हमास ने जोशी को बंधक बनाया था।

ट्विटर पोस्ट

इस सूची में नहीं है नेपाली नागरिक का नाम

Advertisement