हमास ने सभी जीवित बंधकों को रिहा किया, ट्रंप भी इजरायल पहुंचे
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच पिछले 2 सालों से छिड़े युद्ध के रुकने के बाद सोमवार को हमास ने इजरायल के 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया है। बंधकों को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) को सौंप दिया गया है, जो जांच के बाद उन्हें इजरायली सेना को सौंप देंगे। बंधकों की रिहाई को लेकर गाजा सीमा पर जश्न का माहौल है। हमास ने पहले 7 फिर 13 बंधकों को रिहा किया है।
बंधक
कुल 48 बंधकों में जीवित 20 की सूची जारी
BBC के मुताबिक, गाजा में हमास की ओर से कुल 48 इजरायली बंधकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें 20 जीवित हैं। सभी अब इजरायली सेना के हवाले हैं। हमास ने एक दिन पहले कहा था कि अगर इजरायल उनके 7 लड़ाकों में 2 को रिहा कर देता है तो पहले ही दिन 20 बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा। तेल अवीव में लोग होस्टेजेज स्क्वायर के बाहर बड़ी स्क्रीन पर बंधकों की रिहाई की वीडियो देख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Live coverage of the Israeli hostages being received by Israeli media (in English). https://t.co/t8JyLRHh6o
— Daniel (@VoteLewko) October 13, 2025
प्रक्रिया
ट्रंप भी देख रहे बंधकों की रिहाई
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी एक्स पर एक तस्वीर साझा कर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी एयरफोर्स वन विमान में गाजा से इजरायली बंधकों की रिहाई का लाइवस्ट्रीम देखा। अब ट्रंप भी इजरायल पहुंच चुके हैं। यहां वे नेसेट (इजरायली संसद) को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। ट्रंप हमास से छूटे बंधकों के परिवारों से भी मिलेंगे। इसके बाद वे मिस्र के लिए रवाना हो जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्रंप देख रहे बंधकों की रिहाई
President Trump watching from Air force one the hostage handover.
— White House News (@whnews47) October 13, 2025
As shared by @PressSec on @instagram pic.twitter.com/veRcybTYhR
बंधक
नेपाली नागरिक जीवित बंधकों की सूची में नहीं
द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, 2023 को इजरायल में हमास द्वारा अपहृत नेपाली छात्र बिपिन जोशी (24) हमास की 20 जीवित लोगों की सूची में नहीं है। नेपाली सरकार अब तक कुछ भी पता लगाने में असमर्थ रही है। जोशी, 'लर्न एंड अर्न' कार्यक्रम के तहत इजरायल गए थे। वे 16 अन्य नेपालियों के साथ अलुमिम किबुत्ज़ में कार्यरत थे। हमास हमले में 10 नेपाली मारे गए थे और 5 घायल हुए थे। हमास ने जोशी को बंधक बनाया था।
ट्विटर पोस्ट
इस सूची में नहीं है नेपाली नागरिक का नाम
Report: There are 20 living Hostages on their way Home.
— Sarah Fields (@SarahisCensored) October 13, 2025
However, all of them are men. I’ll leave it up to your own imagination what Hamas did to the women and children.
They’re gone. pic.twitter.com/NfiMibrSuZ