जर्मनी: बर्लिन में चकनाचूर हुआ विशाल एक्वेरियम, 1,500 मछलियों की मौत
जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित रैडिसन होटल में रखा एक मशहूर एक्वेरियम टूट गया है। इस विशाल एक्वेरियम के टूटने से इसमें भरा लाखों लीटर पानी होटल और सड़क पर बहने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्वाडोम नाम के इस एक्वेरियम में करीब 2.6 लाख लीटर पानी भरा था और इसमें 1,500 मछलियां मौजूद थीं, जो घटना के बाद होटल की लॉबी में फैल गई। घटना शुक्रवार की है और इस हादसे में दो लोग चोटिल हुए हैं।
2004 में खोला गया था एक्वाडोम
बर्लिन में इस डोम एक्वेरी कॉम्प्लेक्स को 11 मई, 2004 को खोला गया था। इस परिसर की लंबाई और चौड़ाई 71,428 वर्ग मीटर है, जिसमें होटल, कार्यालय और आवासीय भवन के अलावा दुकानें, रेस्तरां और अन्य मनोरंजन के साधन मौजूद हैं। वहीं, एक्वाडोम की ऊंचाई लगभग 46 फीट के करीब थी। बिना सहारे के खड़ा यह बेलनाकार एक्वेरियम दुनिया का अपनी तरह का सबसे लंबा एक्वेरियम था। 16 साल के बाद 2020 में इस एक्वेरियम की मरम्मत की गई थी।
होटल में मौजूद मेहमान बोले- ऐसा लगा भूकंप आ गया हो
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत करते हुए होटल में मौजूद एक मेहमान ने बताया कि जैसे ही एक्वेरियम फटा तो ऐसा लगा कि वहां भूकंप आ गया हो। होटल प्रबंधन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि एक्वेरियम में रखी अधिकांश मछलियां मर गई हैं, जबकि छोटे टैंकों में रखी गई मछलियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के वक्त होटल में करीब 365 मेहमान मौजूद थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे में दो लोग हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा सुबह 5:45 बजे के करीब हुआ था, जब होटल लॉबी और सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अगर यह घटना दिन के वक्त होती तो काफी लोगों की जान जा सकती थी। इस हादसे की सूचना मिलते ही 100 लोगों की इमरजेंसी टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई थी। इस दुर्घटना में होटल के एक कर्मचारी समेत दो लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक्वाडोम को अगले नोटिस तक किया गया बंद
होटल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी अपने लॉयल्टी क्लब के सदस्यों को ई-मेल के माध्यम से दी है। इसमें कहा गया है कि रैडिसन होटल बर्लिन को अगली सूचना तक मेहमानों के लिए बंद कर दिया गया है। बर्लिन एक्वाडोम और सी लाइफ ने अपने एक बयान में कहा है कि इस घटना से वह स्तब्ध है। हादसा क्यों और कैसे हुआ? इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। एक्वाडोम अगले नोटिस तक बंद रहेगा।