लंदन: अमेरिकी दूतावास के बाहर मिला संदिग्ध पैकेट, गैटविक हवाई अड्डे को खाली कराया गया
लंदन स्थित अमेरिकी दूतावास के पास एक संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस पैकेट में विस्फोटक था। पुलिस ने नियंत्रित विस्फोट कर पैकेज को नष्ट कर दिया है। इस दौरान तेज आवाज सुनाई दी। वहीं, एक अलग घटना में 'सुरक्षा कारणों' से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके को खाली कराकर तलाशी ली जा रही है।
घटना के बारे में पुलिस ने क्या कहा?
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लिखा, 'हमें नाइन एल्म्स में अमेरिकी दूतावास के आसपास की घटना के बारे में ऑनलाइन पता चला है। एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी की गई है। अधिकारी संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं। हम पुष्टि करते हैं कि इलाके में सुनी गई तेज आवाज पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए नियंत्रित विस्फोट की थी। जांच अभी जारी है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी की गई है।'
हवाई अड्डे पर भेजा गया बम निरोधक दस्ता
हवाई अड्डे पर बम निरोधक दस्ता भेजा गया है। पुलिस ने कहा, "सामान में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद गैटविक हवाई अड्डे के दक्षिण टर्मिनल पर बम निरोधक दस्ता भेजा गया है। लोगों, कर्मचारियों और अन्य हवाई अड्डे के उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी की गई है। दक्षिण टर्मिनल के आसपास की कुछ सड़कें बंद कर दी गई हैं। हम लोगों को सलाह देंगे कि वे जहां तक संभव हो, उस क्षेत्र में जाने से बचें।"