पाकिस्तान: कराची यूनिवर्सिटी में कार में बम धमाका, तीन चीनी नागरिकों सहित 4 की मौत
पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में मंगलवार दोपहर एक कार में हुए भीषण बम धमाके में तीन चीनी नागरिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को मोर्चरी में रखवाया। सिंध के पुलिस प्रमुख ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की जानकारी ली है। हमले को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है।
यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुआ धमाका
पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने बताया कि दोपहर 01:52 बजे यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट पास खड़ी सफेद वैन में तेज धमाका हुआ था। इसमें वैन में सवार कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक और दो शिक्षकों सहित तीन चीनी नागरिक और वैन के पाकिस्तानी चालक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि धमाके में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा मौके पर सेना के जवान भी तैनात किए गए है।
सोशल मीडिया पर अपलोड किया धमाके का वीडियो
मेमन ने बताया कि सफेद वैन में हुए धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। इसमें वैन आग की लपटों में घिरी दिख रही है। घटना की सूचना के बाद मुख्यमंत्री शाह ने आतंकवाद रोधी टीम को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धमाका उस वक्त हुआ था, जब चीनी मूल के शिक्षक वैन से कन्फ्यूशियस डिपार्टमेंट जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
मेमन ने बताया कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसने दावा किया कि एक महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलोच उर्फ ब्रम्श ने हमले को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि CCTV जांच में महिला को बुर्का पहने हुए वैन के पास खड़े देखा गया है और उसके बाद वैन में धमाका हो जाता है। ऐसे में यह एक आत्मघाती हमला है। बता दें कि BLA बलूचिस्तान का एक प्रमुख आतंकवादी संगठन है।
एक साल में चीनी नागरिकों पर तीसरा हमला
पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर पिछले एक साल में यह तीसरा हमला है। पिछले साल 13 जुलाई को खैबर पख्तूनख्वा में चीनी मूल के इंजीनियरों से भरी बस पर हमला किया गया था। इसमें 9 इंजीनियरों सहित 10 चीनी नागरिकों की मौत हुई थी। इसी तरह 20 अगस्त, 2021 को बलूचिस्तान के ग्वादर इलाके में चीनी नागरिकों को ला रहे वाहन पर हमला किया किया गया था। हमले में एक चीनी नागरिक सहित दो लोगों की मौत हुई थी।
प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया
चीनी नागरिकों पर हुए इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुख्यमंत्री शाह से फोन पर बात कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री शरीफ ने मुख्यमंत्री शाह को ऐसी घटनाओं से निपटने में सरकार की पूरी मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है। इधर, धमाके के बाद पूरे कराची यूनिवर्सिटी कैंपस को सील कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की टीम धमाके में काम लिए गए विस्फोटक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।