Page Loader
इमरान खान ने किया दावा- पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख बाजवा ने उन्हें कहा था 'प्लेबॉय'
इमरान खान ने जनरल बाजवा पर कई आरोप लगाए

इमरान खान ने किया दावा- पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख बाजवा ने उन्हें कहा था 'प्लेबॉय'

Jan 03, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें 'प्लेबॉय' कहकर संबोधित किया था। खान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उन्हें प्रधानमंत्री के पद हटाने से पहले उनकी बाजवा के साथ बैठक हुई थी। हाल ही में इमरान के कई कथित अश्लील ऑडियो क्लिप सामने आए हैं और इसी संदर्भ में उन्होंने ये बयान दिया है।

बयान

इमरान खान ने क्या कहा?

इमरान खान ने लाहौर स्थित अपने आवास पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैंने अगस्त, 2022 में जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ एक बैठक की थी... उन्होंने मुझसे कहा कि उनके पास मेरी पार्टी के लोगों की ऑडियो और वीडियो क्लिप हैं। उन्होंने मुझे कहा कि मैं एक प्लेबॉय था। मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं पहले एक प्लेबॉय रह चुका हूं और मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि मैं एक देवदूत हूं।"

पछतावा

बाजवा को सेवा विस्तार देना मेरी बड़ी गलती थी- खान

इमरान ने आगे कहा, "मुझे पता चला है कि जनरल बाजवा मेरे साथ दोहरा खेल खेल रहे थे और शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे। उन्होंने (बाजवा) मेरी पीठ में छुरा घोंप दिया।" खान ने कहा कि बाजवा को सेवा विस्तार देना उनकी बहुत बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा कि सेवा विस्तार मिलने के बाद बाजवा ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया था और उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रची।

आरोप

ऑडियो क्लिप को लेकर क्या बोले इमरान?

इमरान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार उनके ऑडियो रिकॉर्ड करवा रही है। उन्होंने पूछा, "इस तरह के ऑडियो और वीडियो से हम युवाओं को क्या सन्देश दे रहे हैं।" बता दें कि पाकिस्तान के मंत्री राणा सनाउल्ला ने हाल ही में दावा किया था कि इमरान से जुड़े कथित ऑडियो क्लिप वास्तविक हैं और इसी तरह भविष्य में खान के वीडियो क्लिप भी सामने आ सकते हैं।

मामला

इमरान की महिला के साथ बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल

हाल ही में इमरान का एक कथित आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो क्लिप में इमरान खान कथित तौर पर किसी महिला से फोन पर निजी और अश्लील बातें करते हुए सुनाई दिए थे। इस मामले पर PTI ने कहा था कि ऑडियो फर्जी है और इसके जरिए पाकिस्तान सरकार इमरान की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है।