कैलिफोर्निया के जंगलों में आग: अब तक 11 की मौत, 13 लाख करोड़ का नुकसान
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के जंगहों में लगी आग अभी थमने का नाम नहीं ले रही है और भारी तबाही का कारण बनी हुई है।
आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,000 से अधिक घर जलकर राख हो चुके हैं। सैकड़ों वाहन और संपत्तियां भी नष्ट हो चुकी हैं।
इधर, तेज हवाओं के कारण आग के नए जंगलों तक पहुंचने का भी खतरा मंडराया हुआ है। इससे सरकार चिंतित है।
आग
40,000 एकड़ में फैली आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 4 दिन से लगी आग 40,000 एकड़ में फैली चुकी है, जिसमें से 29,000 एकड़ का इलाका पूरी तरह राख हो गया है। 10,000 से अधिक घर तबाह हो गए हैं।
अकेले लॉस एंजिल्स के पैलिसेड्स में 5,300 से अधिक इमारतें खाक हो गई हैं। हॉलीवुड हिल्स में कई कलाकारों के करोड़ों के घर जलकर खाक हो चुके हैं।
आग के कारण 2 लाख से अधिक लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया गया है।
नुकसान
आग से कितना हुआ नुकसान?
सरकार की ओर से अभी तक नुकसान के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन निजी फर्माें का अनुमान है कि आग से 150 अरब डॉलर (लगभग 13 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान होने की संभावना है।
नुकसान का बड़ा कारण करोड़ों के मकानों का आग की चपेट में आना है। घरों के जलने के कारण अब सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में जगह न मिलने के कारण सड़कों पर रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
राहत
आग पर काबू पाने में मिली आंशिक सफलता
वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार, पैलिसेड्स की आग पर 6 प्रतिशत काबू पा लिया गया है, जबकि ईटन की आग नियंत्रण से बाहर है।
आग ने लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी में लगभग 960 एकड़ को प्रभावित किया है और इसमें से 35 प्रतिशत क्षेत्र की आग पर काबू पा लिया है।
हर्स्ट और लिडिया में 1,200 एकड़ में फैली आग में से 37 प्रतिशत पर काबू पा लिया है। लिडिया में 75 प्रतिशत आग बुझा दी है।
जानकारी
हवा की रफ्तार बढ़ने से दोबारा भड़क सकती है आग
अधिकारियों ने बताया कि सप्ताह की शुरुआत में हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिससे आग तेजी से फैली। अब उसमें कमी आने से राहत मिली है, लेकिन हवा की रफ्तार फिर से बढ़ने की संभावना है। इससे खतरा बढ़ गया है।
हालात
1 लाख घरों में बिजली गुल, स्कूल बंद
आग के कारण बिजली के तारों से जलने से वर्तमान में 1 लाख से अधिक घरों और व्यवसायों की बिजली गुल है।
अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने घोषणा की कि दूषित वायु के कारण शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने अधिकारियों से बचाव कार्य में अपना सबकुछ झोंकने को कहा है और प्रभावित इलाकों के लिए अतिरिक्त बजट देने का भी ऐलान किया है।
मदद
कनाडा ने भेजे सुपर स्कूपर प्लेन
आग बुझाने के लिए हर तरह की कोशिशें की जा रही हैं। इसके साथ ही कई अन्य देश भी इस आग को बुझाने के लिए आगे आ रहे हैं।
कनाडा ने अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले CL-415 प्लेन कैलिफोर्निया आग बुझाने के लिए भेजे हैं। इनसे आग बुझाने के प्रयासों को रफ्तार मिली है।
बता दें कि सुपर-स्कूपर प्लेन फायर फाइटर प्लेन होते हैं, इनमें से 1500 गैलन तक का पानी स्टोर करने की क्षमता होती है।
कार्रवाई
लूटपाट करने के आरोप में 20 गिरफ्तार
केनेथ जंगल की आग के संबंध में आगजनी के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हालांकि एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जानबूझकर आग लगाने के ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, आग के दौरान लूटपाट के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विभाग कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के साथ मिलकर अनिवार्य निकासी आदेशों से प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के लिए काम कर रहा है।