Page Loader
अमेरिका में आग: अमीर लोग लाखों रुपये खर्च कर बचा रहे अपना घर, जानिए कैसे
अमेरिका में अमीर घर बचाने के लिए खर्च कर हर घंटे लाखों रुपये

अमेरिका में आग: अमीर लोग लाखों रुपये खर्च कर बचा रहे अपना घर, जानिए कैसे

Jan 13, 2025
02:33 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के 6 जंगलों में लगी आग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। यही कारण है कि आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से अधिक इमारतें, सैकड़ों वाहन और संपत्तियां भी खाक हो गई हैं। इस बीच सामने आया है कि सबसे खास इलाकों रहने वाले अमीर लोग अपने घरों को आग से बचाने के लिए हर घंटे लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।

खतरा

हॉलीवुड हिल्स के घरों तक आग पहुंचने का खतरा

जंगलों में लगी आग अब तेज हवाओं के कारण सबसे प्रमुख इलाके 'हॉलीवुड हिल्स' तक भी पहुंच गई है। इस इलाके में हॉलिवुड कलाकारों के साथ कई राजनेताओं की घर भी हैं। आग से अब तक कई घर स्वाह भी हो चुके हैं। ऐसे में अब इस इलाके में रहने वाले करोड़पति और अरबपति लोगों ने अपने घरों की आग से सुरक्षा के लिए निजी अग्निशमन सेवाओं की मदद ले रहे हैं। बता दें कि यह सेवा काफी महंगी है।

खर्च

घर बचाने के लिए चुका रहे हर घंटे 1.70 लाख रुपये 

निजी अग्निशमन सेवा एक ऐसी सुविधा है जो बहुत मोटी कीमत पर मिलती है। सार्वजनिक अग्निशमन विभागों के आग बुझाने में व्यस्त होने के कारण शहर के कुछ सबसे अमीर लोग कथित तौर पर अपने घरों को आग से बचाने के लिए हर घंटे 2,000 डॉलर (लगभग 1.70 लाख रुपये) का भुगतान कर यह सेवा ले रहे हैं। हालांकि, बढ़ती आग को देखते हुए इस कीमत के अब 2 लाख रुपये घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है।

जानकारी

क्या है निजी अग्निशमन सेवा?

रिपोर्टों के अनुसार, निजी अग्निशमन सेवा में कर्मचारियों को लग्जरी संपत्तियों को आग की लपटों से बचाने के लिए काम पर रखा जाता है। इसमें कर्मचारी संबंधित मकान पर लगातार पानी या आग बुझाने वाले कैमिकल का छिड़काव करते रहते हैं।

मांग

आग लगने के बाद बढ़ी निजी अग्निशमन सेवा की मांग

एक निजी सुरक्षा कंपनी के मालिक क्रिस डन ने बताया कि आग के फैलने के कारण निजी अग्निशमन सेवा की मांग बढ़ गई है। सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल के एक पत्रकार ने बताया कि हाल ही में एक निजी अग्निशमन दल को आग की लपटों को रोकने के लिए रात भर एक घर की छत पर पानी डालते हुए देखा गया है। कर्मचारियों ने दूसरी मंजिल की छत से पानी गिराने के लिए स्प्रिंकलर लगाए हैं और पूरी रात कार्य करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

सेवा

क्या-क्या सेवाएं देती हैं निजी कंपनियां?

लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कंपनियां अग्निरोधी पदार्थों से मकानों पर छिड़काव करने या पेड़ों को अग्निरोधी सामग्री से लपेटने जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं। टॉर्गर्सन वाइल्डफायर डिफेंस सिस्टम्स ने अपने दल को अग्निरोधी जेल और अपने स्वयं के पानी के टैंकों से सुसज्जित करके भेजा है। कंपनी इस तरह के सेवा लेने वाले पॉलिसीधारकों की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी करती हैं।

बयान

मालिक और बीमा कंपनी दोनों को फायदा

टॉर्गर्सन कंपनी के संस्थापक ने बताया कि अगर वह किसी घर की सुरक्षा करने में कामयाब रहते हैं तो इससे दोनों पक्षों को फायदा होता है क्योंकि मकान मालिक अपनी संपत्ति बरकरार रखते हैं और बीमा कंपनी पुनर्निर्माण के लिए एक बड़ी रकम का भुगतान करने से बच जाती है। हालांकि, निजी अग्निशामकों को सीधे काम पर रखने वाले घरों के मालिकों को आपात स्थिति के दौरान वर्ग विभाजन को बढ़ावा के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

आलोचना

पूर्व जल आयुक्त की हो रही आलोचना

अरबपति प्रॉपर्टी डेवलपर और पूर्व जल आयुक्त रिक कारुसो को भी भी निजी अग्निशम सेवा का सहारा लेने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गरीब लोगों के घर जल रहे हैं, लेकिन अमीर लोग पैसे के दम पर खुद का घर बचाकर दूसरों के नुकसान का मजा ले रहे हैं। 2018 में किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने सांता मोनिका पर्वतों में अपने घर को बचाने में निजी अग्निशामकों की सहायता ली थी।