मेक्सिको: अमेरिकी सीमा के पास प्रवासी सुविधा केंद्र में भीषण आग, 39 की मौत
उत्तरी मेक्सिको में अमेरिकी सीमा के पास स्यूदाद जुआरेज में प्रवासी सुविधा केंद्र में भीषण आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक झुलस गए। नेशनल इमिग्रेशन इंस्टिट्यूट के मैक्सिकन अधिकारी ने बताया कि घायलों को 4 अस्पतालों में भेजा गया है। सुविधा केंद्र में करीब 67 व्यस्क पुरुष थे। बताया जा रहा है कि आग पुरुषों के लिए चिन्हित परिसर के एक हिस्से में लगी थी। अभी कारणों का पता नहीं चला है।
अमेरिका में प्रवेश करने वालों के लिए प्रमुख जगह है स्यूदाद जुआरेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के लिए स्यूदाद जुआरेज सीमा पार करने का एक प्रमुख केंद्र है। इसके आश्रय उन लोगों से भरे हुए हैं, जो सीमा पार जाने के अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं या जिन्होंने अमेरिका में शरण का अनुरोध किया है। हाल के वर्षों में मेक्सिको ने अमेरिकी सरकार के दबाव में अमेरिकी सीमा पर प्रवासियों को रोकने के प्रयासों को तेज किया है, इसलिए आश्रय केंद्रों में भीड़ बढ़ी है।