डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले इस्तीफा देंगे FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे, ट्रंप ने खुशी जताई
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में शपथ लेने से पहले ही संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। यह जानकारी रे ने टाउन हॉल में ब्यूरो के कर्मचारियों को दी। उन्होंने कहा, "मेरे विचार से, ब्यूरो को विवाद में घसीटने से बचाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, साथ ही उन मूल्यों और सिद्धांतों को सुदृढ़ करना है जो हमारे काम करने के तरीके के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।"
ट्रंप ने रे को बर्खास्त करने का संकेत दिया था
रे ने अपने इस्तीफे का ऐलान किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए किया है क्योंकि ट्रंप ने शपथ लेते ही रे को बर्खास्त करने की बात कही थी। ट्रंप इस पद पर भारतीय मूल के काश पटेल को नियुक्त करेंगे। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी FBI के निदेशक जेम्स कॉमी को पद से हटा दिया था क्योंकि ट्रंप 2016 के अभियान और रूस के बीच कथित संपर्कों की FBI जांच को लेकर वे उनसे नाराज थे।
रे को ट्रंप ने ही नियुक्त किया था
रे पिछले 10 साल से FBI निदेशक के पद पर तैनात थे। उनको ट्रंप ने ही जेम्स कॉमी को हटाने के बाद 2017 में नियुक्त किया था। ट्रंप और उनके उनके कट्टरपंथी सहयोगी रे से इसलिए नाराज हैं क्योंकि FBI के एजेंटों ने 2022 में कोर्ट की अनुमति के बाद फ्लोरिडा रिसॉर्ट की तलाशी ली थी और कुछ प्रमुख दस्तावेज बरामद करने गए थे। इसके कारण ही ट्रंप पर 2 में से एक संघीय अभियोग चला था।
ट्रंप ने अमेरिका के लिए महान दिन बताया
क्रिस रे के इस्तीफे को ट्रंप ने महान दिन बताते हुए सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'क्रिस्टोफर रे का इस्तीफा अमेरिका के लिए एक महान दिन है क्योंकि इससे अमेरिका के अन्याय विभाग के रूप में जाने जाने वाले हथियारीकरण का अंत हो जाएगा। मुझे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। अब हम अमेरिकियों के लिए कानून का शासन लाएंगे। उन्होंने अपनी शक्तियों का उपयोग धमकाने के लिए किया। FBI के इतिहास में काश पटेल सबसे योग्य व्यक्ति हैं।'
कौन हैं काश पटेल?
44 वर्षीय काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है, जिनका जन्म 1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में गुजराती भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर हुआ था। 2014 में पटेल अमेरिकी न्याय विभाग में ट्रायल अटॉर्नी के रूप में नियुक्त हुए थे। उन्हें ट्रंप के करीबियों में गिना जाता है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान वह राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं।