तुर्की की संसद के पास विस्फोट, सरकार ने बताया आतंकी हमला
तुर्की की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद के नजदीक एक भीषण बम विस्फोट हुआ है। यहां आज से संसद का नया सत्र शुरू होने वाला था। तुर्की के आंतरिक मंत्रालय ने राजधानी में हुए इस विस्फोट को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है। मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए कहा, "एक सैन्य वाहन में सवार होकर 2 आत्मघाती हमलावर सुबह लगभग 9:30 बजे सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार पहुंचे और बम से हमला कर दिया।"
आंतरिक मंत्रालय ने कहा- दोनों आत्मघाती हमलावरों की मौत
समाचार एजेंसी रॉयटर्स अनुसार, तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा, "मंत्रालय की बिल्डिंग में 2 आत्मघाती हमलावरों घुसने की कोशिश की। एक हमलावर ने सुरक्षाबलों को गोलियां चलाई, जिसे जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।" उन्होंने कहा, "सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान दूसरे आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में 2 सुरक्षाबल भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"
संसद सत्र शुरू होने से पहले हुआ आंतकी हमला
राजधानी अंकारा में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से संसद का नया सत्र शुरू होने से ठीक पहले यह आतंकी हमला हुआ है। इस सत्र में राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन सहित सभी सांसदों के दोपहर लगभग 2 बजे संसद पहुंचने की उम्मीद है। इस हमले को देखते हुए संसद भवन और मंत्रालय की बिल्डिंग के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ते द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ISIS के खिलाफ अभियान चला रहा तुर्की
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सदस्यों के खिलाफ अभियान चला रहा है। तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज ट्यूनक ने कहा, "यह हमला किसी भी तरह से आतंकवाद के खिलाफ तुर्की की लड़ाई में बाधा नहीं बनेगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी निर्णायक रूप से जारी रहेगी। इस बारे में किसी को भी कोई संदेह न रहे।"
अभी तक आत्मघाती हमले की किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
राजधानी अंकारा में हुए आत्मघाती हमले की अभी किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षाबलों ने बताया है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमले के पीछे कौन हो सकता है। घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बम निरोधक दस्तों को घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में पार्क वाहनों में विस्फोटक सामग्री की जांच करते हुए देखा जा सकता है। इन आत्मघाती हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।