
पाकिस्तान: लाहौर के बाद कराची में भी धमाके, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच गूंजे 6 शहर
क्या है खबर?
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के कराची शहर में धमाके की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि कराची में शराफी गोथ के पास जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल से धातु के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं और विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि बचाव और कानून प्रवर्तन दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं।
बयान
पाकिस्तानी सेना ने कहा- लाहौर हमले में 4 सैनिक घायल
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा, "लाहौर में गुरुवार को हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं। इसके अलावा मियानो में एक शख्स की मौत भी हुई है। लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, मियानो, चोर और कराची में ड्रोन हमले हुए हैं। पाकिस्तानी सेना 12 भारतीय ड्रोन को गिराने में सफल हुई है।"
दावा है कि 6 शहरों में 12 जगहों पर ड्रोन हमले हुए हैं।
धमाके
पाकिस्तान के कई शहरों में हुए धमाके
पाकिस्तान के कराची, गुंजरावाला, लाहौर, चकवाल, उमरकोट और घोटकी समेत करीब 6 शहरों में ड्रोन हमले की खबरें हैं।
हमले के कुछ अपुष्ट वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें इमारतों को हुआ नुकसान और भागादौड़ी का माहौल देखा जा सकता है। इन इलाकों में लगभग आपातकालीन स्थिति जैसे हालात हैं।
हालांकि, हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है न ही भारत ने आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है।
हवाई अड्डे
कराची और लाहौर हवाई अड्डे बंद किए गए
आज न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण (PAA) ने कराची, लाहौर और सियालकोट हवाईअड्डों पर उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
PAA के अनुसार, लाहौर और सियालकोट के हवाई अड्डे गुरुवार दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हुए हैं।
वहीं, पंजाब प्रांत में आपातकाल लागू किया गया है।
प्रधानमंत्री
शहबाज शरीफ बोले- भारत को कीमत चुकानी होगी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "हम देश की हिफाजत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर खदेड़ दिया है। भारत को खून के हर कतरे की कीमत चुकानी होगी। हमने साबित कर दिया कि पाकिस्तान जानता है कैसे जोरदार जवाब देना है।
इस दौरान शरीफ ने पाकिस्तान की सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश उनकी बहादुरी और बलिदान पर गर्व करता है।