Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से एलन मस्क का इस्तीफा, कहा- मेरा समय समाप्त हुआ
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के DOGE से इस्तीफा दिया

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से एलन मस्क का इस्तीफा, कहा- मेरा समय समाप्त हुआ

लेखन गजेंद्र
May 29, 2025
08:50 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गठित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'चूंकि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है, इसलिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप को फिजूलखर्ची कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा।'

इस्तीफा

क्या ट्रंप से नाराज होकर मस्क ने दिया इस्तीफा?

मस्क का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, जब एक दिन पहले ही उन्होंने ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' कदम की आलोचना की थी। मस्क ने कहा था कि राष्ट्रपति का हस्ताक्षरयुक्त 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' बजट घाटे को बढ़ाता है और DOGE टीम के काम को कमजोर करता है। उन्होंने कहा था, "एक विधेयक बड़ा या यह सुंदर हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह दोनों हो सकता है। हालांकि, ये मेरी निजी राय है।"

कारोबार

DOGE में व्यस्तता के कारण मस्क को कारोबार में हो रहा था नुकसान

अरबपति मस्क के लिए DOGE के साथ अपने कारोबार को संभालना कठिनाइयां पैदा कर रहा था। यह बात उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान स्वीकार की थी। 10 मार्च को टेस्ला के शेयर में 15.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इससे निवेशक भी चिंतित थे। कंपनी ने पहली तिमाही के मुनाफे और बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट देखी है। बता दें, मस्क DOGE संभालने के अलावा एक्स, टेस्ला, xAI, स्पेस-X, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के भी मालिक हैं।

मुकदमा

DOGE के खिलाफ हुए 100 से अधिक मुकदमे

न्यूयॉर्क की संघीय कोर्ट में DOGE के खिलाफ 100 से ज्यादा पूर्व और वर्तमान संघीय कर्मचारियों ने मुकदमा दायर किया है। इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन और अन्य गोपनीयता संगठनों की मदद से दायर मुकदमे में सरकार की मुख्य मानव संसाधन एजेंसी OPM, DOGE और उसके एजेंटों की सरकारी डाटा तक पहुंच को तुरंत बंद करने की मांग है। आरोप है कि DOGE ने OPM के लाखों कर्मचारियों के निजी और संवेदनशील रिकॉर्ड तक पहुंच बनाई है।

योजना

क्या है DOGE?

राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यभार ग्रहण करते ही गैर-सरकारी टास्क फोर्स DOGE का गठन किया, जो राष्ट्रपति को सलाह देता है। इसका नेतृत्व मस्क कर रहे थे। इसका काम संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालना, कार्यक्रमों में कटौती करना और संघीय नियमों को कम करना है। यह ट्रंप के 'अमेरिका बचाओ' एजेंडे का हिस्सा है। DOGE ने फरवरी में ट्रेजरी विभाग से करीब 400 लाख करोड़ रुपये के घोटाले का पता लगाया और अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) की फंडिंग रोकी थी।