एलन मस्क को नौकरी से निकालने का अधिकार नहीं, व्हाइट हाउस ने दी सफाई
क्या है खबर?
डोनाल्ड ट्रंप सरकार में शामिल होने के बाद से एलन मस्क के अधिकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
मामले पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि मस्क DOGE विभाग के कर्मचारी नहीं हैं और उन्हें किसी सरकारी कर्मचारी को नौकरी से निकालने का अधिकार नहीं है।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि मस्क केवल राष्ट्रपति के सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनका काम राष्ट्रपति को सलाह देना और उनके निर्देशों का पालन करना है।
भूमिका
मस्क की भूमिका सरकारी निर्णयों में सीमित
व्हाइट हाउस ने अदालत में एक फाइलिंग के जरिए यह भी साफ किया कि मस्क को किसी भी सरकारी निर्णय पर प्रभाव डालने का अधिकार नहीं है।
जोशुआ फिशर द्वारा हस्ताक्षरित इस फाइलिंग में कहा गया है कि मस्क केवल सलाहकार के रूप में काम करते हैं, जैसे अन्य वरिष्ठ सलाहकार और उनके पास सरकारी निर्णय लेने की कोई अधिकारिता नहीं है औरउनका काम केवल सलाह देने तक सीमित है।
मुकदमे
मस्क के अधिकार पर उठे सवाल और मुकदमे
इस दौरान मस्क के अधिकार पर विभिन्न अदालतों में सवाल उठाए गए हैं। अब तक लगभग 20 मुकदमे दायर किए गए हैं, जिनमें मस्क की भूमिका और अधिकार को चुनौती दी गई है।
इन मुकदमों के परिणामस्वरूप अदालतों से अलग-अलग फैसले आ रहे हैं और मस्क की अधिकारिता पर अनिश्चितता बनी हुई है।
व्हाइट हाउस ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए मस्क को विभागीय निर्णयों से बाहर रखा है।