LOADING...
एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर हुआ पछतावा, जानिए क्या कहा
एलन मस्क को ट्रंप के खिलाफ पोस्ट पर पछतावा

एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर हुआ पछतावा, जानिए क्या कहा

लेखन गजेंद्र
Jun 11, 2025
12:54 pm

क्या है खबर?

अरबपति कारोबारी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राजनीतिक सहयोगी एलन मस्क ने ट्रंप के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा, 'मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है। वो बहुत आगे निकल गईं।' बता दें कि ट्रंप ने एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा था और उसको सार्वजनिक न करने पर सवाल उठाए थे।

ट्विटर पोस्ट

एलन मस्क का पोस्ट

पोस्ट

मस्क ने ट्रंप को लेकर क्या पोस्ट किया था?

मस्क ने 5 जून को एक्स पर लिखा, 'अब वाकई बड़ा खुलासा करने का समय आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन की फाइलों में है। यही वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। आपका दिन शुभ हो, डोनाल्ड जॉन ट्रंप! इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें। सच्चाई सामने आएगी।' इसके बाद उन्होंने ट्रंप पर महाभियोग चलाने और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाने की मांग की। हालांकि, 7 जून को उन्होंने पोस्ट हटा दी।

विवाद

क्या है एपस्टीन फाइल्स विवाद?

एपस्टीन फाइल्स यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित है, जो वित्तीय विशेषज्ञ और फाइनेंसर था। 2008 में उन्हें फ्लोरिडा में नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया गया। जेल से छूटने पर 2019 में वह तस्करी में गिरफ्तार हुए। न्यूयॉर्क की जेल में उनकी मौत हो गई थी। एपस्टीन फाइल में कोर्ट दस्तावेज, यात्रा रिकॉर्ड, उनके सहयोगी, मशहूर अतिथि जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रू, ट्रंप का नाम समेत अन्य सबूत शामिल है। यह फाइल सार्वजनिक नहीं है।

विवाद

ट्रंप और मस्क के बीच कैसे शुरू हुआ विवाद?

ट्रंप की सरकार बनने पर उनका सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) संभालने वाले अरबपति मस्क के अचानक उनके खिलाफ जाने का सबसे बड़ा कारण 'वन बिग ब्यूटिफुल बिल' बजट विधेयक है। दरअसल, हाल में ट्रंप यह विधेयक लेकर आए हैं, जो आयकर और संपत्ति कर को स्थायी बनाएगा और टैक्स कटौती में बढ़ोतरी करेगा। मस्क ने इसकी सार्वजनिक आलोचना की और इसे घृणित और आवश्यक खर्च बताया। इसके बाद से ट्रंप और मस्क के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया है।