
#NewsBytesExplainer: क्या है 'एपस्टीन फाइल्स', जिसे लेकर एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए आरोप?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके अरबपति राजनीतिक सहयोगी एलन मस्क के बीच विवाद गहराता जा रहा है। अब मस्क ने यह कहकर भूचाल ला दिया कि ट्रंप का नाम अमेरिका के चर्चित 'एपस्टीन फाइल्स' में है, जिसकी वजह से फाइल को सार्वजनिक नहीं किया गया है। यह फाइल यौन तस्करी के अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी है, जिसकी मौत हो चुकी है। आइए जानते हैं एपस्टीन फाइल्स क्या है।
दावा
पहले जानिए मस्क ने ट्रंप को लेकर क्या दावा किया?
मस्क ने लिखा, 'अब वाकई बड़ा खुलासा करने का समय आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन की फाइलों में है। यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपका दिन शुभ हो, डोनाल्ड जॉन ट्रंप! इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें। सच्चाई सामने आ जाएगी।' इसके बाद उन्होंने एक अन्य पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए ट्रंप पर महाभियोग चलाने और उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लाने की मांग को सही ठहराया।
पहचान
कौन है जेफरी एपस्टीन?
BBC के मुताबिक, एपस्टीन न्यूयॉर्क में पैदा हुए और 1970 के दशक में निजी डॉल्टन स्कूल में गणित-भौतिकी के शिक्षक बन गए। उन्होंने विश्वविद्यालय में भौतिकी-गणित पढ़ा जरूर, लेकिन स्नातक नहीं किया। वे जिन छात्रों को पढ़ाते थे, उनमें से एक के पिता एपस्टीन से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उनका संपर्क वॉल स्ट्रीट निवेश बैंक बियर स्टर्न्स के वरिष्ठ साझेदार से करा दिया। 4 साल में एपस्टीन भागीदार बन गए और 1982 में 'जे एपस्टीन एंड कंपनी' बना ली।
दोस्ती
धीरे-धीरे बड़े लोगों से हो गई दोस्ती
एपस्टीन की कंपनी ने 100 करोड़ डॉलर मूल्य के ग्राहकों की संपत्ति का प्रबंधन किया। कंपनी सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगी और एपस्टीन वित्त विशेषज्ञ और फाइनेंसर बन गए। उन्होंने पैसा खर्च करना शुरू किया और फ्लोरिडा में हवेली, न्यू मैक्सिको में खेत और न्यूयॉर्क में सबसे बड़ा घर खरीदा। अब उन्होंने बड़े लोगों से पहचान बनानी शुरू की, जिसमें मशहूर हस्तियां, कलाकार, राजनेता शामिल थीं। हालांकि, वे अपने निजी जीवन को सार्वजनिक करने से परहेज करते थे।
फाइनेंस
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को प्राइवेज जेट से यात्रा कराई
एपस्टीन के संबंध बड़े लोगों से इतने मधुर हुए कि उन्होंने 2002 में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, अभिनेता केविन स्पेसी और क्रिस टकर को एक प्राइवेट जेट से अफ्रीका भेजा। साल 2003 में फिल्म निर्माता हार्वे वीनस्टीन के साथ मिलकर न्यूयॉर्क पत्रिका खरीदने की कोशिश की। उसी साल उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय को 30 करोड़ डॉलर दान दिए। उन्होंने कभी शादी नहीं की। 1990 के दशक में ब्रिटिश शाही सदस्य प्रिंस एंड्रू से एपस्टीन की दोस्ती भी विवादों में आई।
विवाद
विवादों में कब घिरे एपस्टीन?
पहली बार 2005 में एपस्टीन पर एक 14 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा। लड़की के माता-पिता ने फ्लोरिडा में पुलिस को बताया था कि पाम बीच में उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई है। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो पूरे घर में लड़कियों की तस्वीरें मिलीं। इसके बाद 2008 में उन्हें फ्लोरिडा में नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया गया। एपस्टीन को 18 महीने की जेल हुई।
यौन उत्पीड़न
जेल में हुई एपस्टीन की मौत
जेल से निकलने के बाद भी एपस्टीन पर यौन उत्पीड़न और यौन तस्करी के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें 6 जुलाई 2019 को पेरिस से अपने निजी जेट से वापस आने के बाद न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया। उसी साल अगस्त में जेल में उनकी मौत हो गई, जिसे आत्महत्या बताया गया। एपस्टीन के निजी द्वीप, लिटिल सेंट जेम्स (पेडोफिल आइलैंड) उनके अपराधों का कथित केंद्र था। उनकी सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल को 2021 में 20 साल की सजा मिली थी।
दस्तावेज
एपस्टीन फाइल्स को लेकर क्या है विवाद?
एपस्टीन फाइल्स जेफरी से संबंधित कानूनी दस्तावेज, सबूतों और जांच सामग्री की एक फाइल है। इसमें कोर्ट दस्तावेज, यात्रा रिकॉर्ड, उनके सहयोगी, मशहूर अतिथि जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रू समेत अन्य सबूत शामिल है। यह फाइल सार्वजनिक नहीं है। हालांकि, फाइल्स में मशहूर लोगों के नाम आने से यह साबित नहीं हुआ कि ये एपस्टीन के साथ किसी प्रकार के अपराध से जुड़े थे, क्योंकि कई के एपस्टीन से सामाजिक और पेशेवर संबंध थे।
नाम
एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का कैसे आया नाम?
एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम भी है। उनके साथ भी एपस्टीन की दोस्ती बताई जाती है। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। ट्रंप ने 2002 में एपस्टीन पर एक प्रोफाइल के लिए न्यूयॉर्क पत्रिका को था, "मैं जेफ को 15 सालों से जानता हूं, वह शानदार आदमी हैं। उसके साथ रहना बहुत मजेदार है। उसे भी उतनी ही युवा सुंदर महिलाएं पसंद हैं जितनी मुझे। संदेह नहीं कि जेफरी सामाजिक जीवन का आनंद लेते हैं।"
जांच
एपस्टीन फाइल्स की वर्तमान स्थिति क्या है?
ट्रंप और एपस्टीन की मुलाकात सामाजिक कार्यक्रमों में 1990 के दशक में हुई थी। हालांकि, ट्रंप ने 2004 में बताया था कि उनकी एपस्टीन से एक रियल एस्टेट सौदे को लेकर दोस्ती खत्म हो गई है। 2025 में ट्रंप प्रशासन ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के तहत पहले चरण के रूप में कुछ एपस्टीन फाइल्स जारी कीं हैं, लेकिन ये पहले से सार्वजनिक जानकारी, जैसे यात्रा विवरण और संपर्क सूची पर आधारित थी। पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
मस्क ने साझा किया ट्रंप और एपस्टीन का पुराना वीडियो
— Elon Musk (@elonmusk) June 5, 2025