
मस्क ने ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मांग की, कहा- उनका नाम एपस्टीन फाइल्स में है
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती में बड़ी दरार आ गई है, जो गहराती जा रही है। अब मस्क ने एक्स पर दावा किया है कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन के दस्तावेजों में है, जो खोले नहीं गए हैं, यही कारण है कि जांच के विवारण और निष्कर्ष को सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उनके इस पोस्ट को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें क्योंकि सच्चाई सामने आ जाएगी।
दावा
मस्क ने एक्स पर क्या किया दावा?
मस्क ने लिखा, 'अब वाकई बड़ा खुलासा करने का समय आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन की फाइलों में है। यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपका दिन शुभ हो, डोनाल्ड जॉन ट्रंप! इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें। सच्चाई सामने आ जाएगी।' इसके बाद उन्होंने एक अन्य पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए ट्रंप पर महाभियोग चलाने और उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लाने की मांग को सही ठहराया।
झगड़ा
मेरे बिना चुनाव हार जाते ट्रंप- मस्क
एक्स पर एक उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए मस्क ने लिखा, 'ट्रंप के टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में मंदी का कारण बनेंगे।' इस बीच ट्रंप ने ट्रुथ पर मस्क की कंपनियों की सरकारी सब्सिडी और अनुबंधक समाप्त करने की धमकी दी। तब मस्क ने लिखा की स्पेस-X ड्रैगन अंतरिक्ष यान को तुरंत बंद कर देगा। मस्क ने यहां तक कह दिया कि उनके बिना, ट्रंप चुनाव हारते, डेमोक्रेट्स सदन को नियंत्रित करते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते।
जवाब
मस्क को ट्रंप ने क्या दिया जवाब
सोशल मीडिया पर चल रही दोनों के बीच लड़ाई में ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'मुझे एलन के मेरे खिलाफ़ जाने से कोई ऐतराज नहीं, लेकिन उन्हें महीनों पहले ऐसा कर लेना चाहिए था। यह कांग्रेस के सामने पेश किए गए सबसे महान विधेयकों में से एक है। यह खर्चों में रिकॉर्ड कटौती है, 1.60 लाख करोड़ डॉलर, और अब तक की सबसे बड़ी कर कटौती है। यह हमारे देश को महानता के मार्ग पर ले जाता है।'
झूठ
ट्रंप के दावे को मस्क ने झूठ बताया
ट्रंप ने ट्रुथ पर एक दूसरे पोस्ट में दावा किया, 'एलन कमजोर हो रहे थे, मैंने उसे जाने के लिए कहा, मैंने उसका इलेक्ट्रिक वाहन मैंडेट वापस ले लिया, जिसके तहत सभी को इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए मजबूर किया गया था जिसे कोई और नहीं खरीदना चाहता था (जिसे वह महीनों से जानता था कि मैं ऐसा करने जा रहा हूँ!), और वह पागल हो गया!' मस्क ने इस पर कहा, 'यह एक स्पष्ट झूठ है। बहुत दुखद है।'
ट्विटर पोस्ट
मस्क ने किया पोस्ट
Mark this post for the future. The truth will come out.
— Elon Musk (@elonmusk) June 5, 2025
रहस्य
क्या है एपस्टीन फाइल्स?
एपस्टीन फाइल्स यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित है, जो वित्तीय विशेषज्ञ और फाइनेंसर था। 2008 में उन्हें फ्लोरिडा में नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया गया। जेल से छूटने पर 2019 में वह तस्करी में गिरफ्तार हुए। न्यूयॉर्क की जेल में उनकी मौत हो गई थी। एपस्टीन फाइल में कोर्ट दस्तावेज, यात्रा रिकॉर्ड, उनके सहयोगी, मशहूर अतिथि जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रू, ट्रंप का नाम समेत अन्य सबूत शामिल है। यह फाइल सार्वजनिक नहीं है।
विवाद
मस्क और ट्रंप के बीच कैसे बढ़ गई दूरी?
ट्रंप के चुनाव में 20 करोड़ डॉलर खर्च करने वाले और उनके राजनीतिक सहयोगी बनकर सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) संभालने वाले अरबपति मस्क अचानक ट्रंप के खिलाफ क्यों बोलने लगे, इसको लेकर कई सवाल हैं। दरअसल, यह कड़वाहट तब सार्वजनिक हुई, जब ट्रंप हाल में 'वन बिग ब्यूटिफुल बिल' बजट विधेयक लाए। मस्क ने इसकी सार्वजनिक आलोचना की और इसे घृणित और आवश्यक खर्च बताया। इसके बाद ट्रंप ने मस्क को उनकी कंपनियों के अनुबंध रद्द करने की धमकी दी।
बिल
क्या है ट्रंप का बिग ब्यूटिफुल विधेयक, जिससे आई दरार?
विधेयक में 2017 में इनकम टैक्स और एस्टेट टैक्स में कटौती को स्थायी बनाने, टैक्स कटौती बढ़ाने का प्रस्ताव है। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि सालाना 30,000 से 80,000 डॉलर कमाने वालों को अगले साल से 15 प्रतिशत कम टैक्स देना होगा। विधेयक में अवैध अप्रवासन रोकने को सीमा सुरक्षा और सेना को मजबूती करने की राशि बढ़ाना। सरकार द्वारा कर्ज लिए जाने की सीमा बढ़ाना शामिल है। मस्क कहते हैं कि विधेयक से सरकारी खर्च और घाटा बढ़ेगा।