Page Loader
एलन मस्क ने लगाया 4.30 लाख करोड़ रुपये की ट्रेजरी धोखाधड़ी का आरोप
एलन मस्क ने लगया ट्रेजरी धोखाधड़ी का आरोप

एलन मस्क ने लगाया 4.30 लाख करोड़ रुपये की ट्रेजरी धोखाधड़ी का आरोप

Feb 09, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने DOGE की संवेदनशील ट्रेजरी डाटा तक पहुंच को प्रतिबंधित करने को लेकर ट्रेजरी के पात्रता भुगतान में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश पॉल एंजेलमेयर ने 19 डेमोक्रेटिक राज्य अटॉर्नी जनरल के मुकदमे के जवाब में यह यह रोक लगाई थी। उनका कहना था कि DOGE को ट्रेजरी की भुगतान प्रणालियों तक पूर्ण पहुंच देना संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा करने वाले संघीय कानूनों का उल्लंघन है।

दावा

मस्क ने क्या किया दावा?

मस्क का दावा है कि DOGE ने पहले ही ट्रेजरी की भुगतान प्रणालियों में बड़ी समस्याओं का पता लगा लिया था। हर साल 100 बिलियन डॉलर (8.60 लाख करोड़ रुपये) से अधिक राशि उन लोगों को दी जाती है जिनके पास सामाजिक सुरक्षा नंबर या अस्थायी पहचान नंबर नहीं था। उन्होंने कहा कि ट्रेजरी के अंदरूनी सूत्रों का अनुमान है कि इनमें से आधा भुगतान यानी 50 बिलियन डॉलर (4.30 लाख करोड़ रुपये) हर साल स्पष्ट धोखाधड़ी हो सकता है।

आलोचना

मस्क ने की पूर्व अधिकारियों की आलोचना

मस्क ने पूर्व ट्रेजरी अधिकारियों पर फिजूलखर्ची की जांच के प्रयासों को कथित रूप से दबाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, 'इससे पहले ट्रेजरी प्रबंधन में किसी ने भी इसकी पर्याप्त परवाह नहीं की। मैं ट्रेजरी में कार्यरत उन लोगों को इसका श्रेय देना चाहता हूं जो कई वर्षों से ऐसा करना चाहते थे, लेकिन पूर्व प्रबंधन ने उन्हें रोक दिया।' बता दें कि अब DOGE को अमेरिकी ट्रेजरी के संवेदनशील डाटा तक पहुंच मिल गई है।