एलन मस्क ने माना, DOGE ने गलती से USAID के तहत इबोला की रोकी थी फंडिंग
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में हुई पहली कैबिनेट बैठक में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने स्वीकार किया कि उनके विभाग से गलती हुई है।
मस्क ने बैठक में कहा, "हम (DOGE) गलतियां करेंगे। हम परिपूर्ण नहीं होंगे, लेकिन जब गलतियां करेंगे तो उसे बहुत जल्दी ठीक कर लेंगे। उदाहरण के लिए, USAID के साथ हमने जिन चीजों को गलती से रद्द किया, उनमें एक बहुत संक्षिप्त समय के लिए इबोला की रोकथाम थी।"
बयान
आगे क्या बोले मस्क?
मस्क ने कहा, "हमने गलती मानी और इबोला की रोकथाम को तुरंत बहाल किया, इसमें कोई रुकावट नहीं आई। लेकिन, हमें वित्तीय वर्ष 2026 में एक खबर डॉलर के घाटे में कमी लानी है, तो तेजी से आगे बढ़ना होगा। इसके लिए आज से सितंबर तक प्रतिदिन 4 अरब डॉलर की बचत करनी होगी। हम यह कर सकते हैं और करेंगे।"
बता दें कि बैठक में मस्क ने बताया था कि उन्हें DOGE की वजह से धमकियां मिल रही हैं।
इबोला
क्या है इबोला?
इबोला खतरनाक वायरस है, जो माना जाता है कि चमगादड़ों के मल-मूत्र के संपर्क में आने पर ये मनुष्य समेत बंदरों और चिंपैंजी आदि जानवरों में फैलता है।
संक्रमित जानवर के संपर्क में आने पर भी कोई व्यक्ति इबोला का शिकार हो सकता है और मनुष्यों में यह तेजी से फैलता है।
इबोला के शिकार व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी खतरे से खाली नहीं है और उसके शव को छूने भर से भी ये वायरस फैल सकता है।