इक्वाडोर में बिजली संकट गहराया, राष्ट्रपति ने 2 दिन के देश बंद किया
क्या है खबर?
इक्वाडोर में गंभीर बिजली संकट खड़ा हो गया है। कम बारिश की वजह से यहां बिजली संयंत्रों में पानी सूख गया है, जिसके चलते बिजली की भारी कमी का सामना करना पड़ा रहा है।
इस बीच राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने 2 दिन के लिए राष्ट्रीय बंद का ऐलान कर दिया है। 18 और 19 अप्रैल को इक्वाडोर में सभी निजी और सरकारी व्यवसायों और कार्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
वजह
क्यों बिजली संकट से जूझ रहा है इक्वाडोर?
दरअसल, अल नीनो प्रभाव के कारण इस साल इक्वाडोर और उसके आसपास के देश बारिश की कमी का सामना कर रहे हैं। इस वजह से देश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र में पानी औसत से 40 प्रतिशत कम हो गया है, वहीं 2 मुख्य बिजली संयंत्र मजार और पौटे के जलाशय लगभग पूरी तरह सूख गए हैं।
दूसरी ओर, पहले इक्वाडोर कोलंबिया से बिजली आयात करता था, लेकिन जल संकट के चलते कोलंबिया ने इस पर रोक लगा दी है।
बयान
क्या बोले राष्ट्रपति?
नोबोआ ने कहा, "इस हफ्ते हमें लगातार परेशान किया गया। उन्होंने (विपक्ष ने) जनमत संग्रह के लिए समर्थन को कमजोर करने के लिए बिजली संयंत्रों में तोड़फोड़ करके हमें फंसाने की कोशिश की है। देश को इस महीने से 22 से 27 गीगावाट बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा।"
दरअसल, इक्वाडोर में 21 अप्रैल को संविधान में सुधार, संगठित अपराध से लड़ाई और सुरक्षा मजबूत करने को लेकर महत्वपूर्ण जनमत संग्रह होना है।
आपातकाल
पहले की गई थी ऊर्जा आपातकाल की घोषणा
इससे पहले इक्वाडोर में ऊर्जा आपातकाल की घोषणा की गई थी और लोगों को घरों से काम करने के आदेश जारी किए गए थे। 15 अप्रैल को इक्वाडोर के मंत्री अरोबो पेना ने निवासियों से ऊर्जा की खपत को कम करने के प्रयासों का समर्थन करने की भी अपील की।
उन्होंने कहा था, "हम सभी इक्वाडोरवासियों से पानी की हर बूंद और हर किलोवाट बिजली की अहमियत को देखते हुए बचत करने का आह्वान करते हैं।"
हालात
गृह युद्ध जैसे हालातों से गुजर रहा है इक्वाडोर
इक्वाडोर में बिजली संकट ऐसे वक्त सामने आया है, जब देश पहले से ही भारी उथल-पुथल से गुजर रहा है। मैक्सिकन और कोलंबियाई ड्रग माफियाओं के वर्चस्व को लेकर इस साल की शुरुआत से यहां भीषण हिंसा हो रही है।
देश के सबसे खतरनाक अपराधी जोस एडोल्फो मासियास के जेल से भागने के बाद हिंसा और भड़क गई है। देश के कई इलाकों में अभी भी रात्रिकालीन कर्फ्यू और आपातकाल लगा हुआ है।