Page Loader
वानुअतु में 7.3 तीव्रता का आया भयानक भूकंप, अमेरिका समेत कई देशों के दूतावास कार्यालय ढहे
वानुअतु में आया भयानक भूकंप (तस्वीर: एक्स/@Danielibertari0)

वानुअतु में 7.3 तीव्रता का आया भयानक भूकंप, अमेरिका समेत कई देशों के दूतावास कार्यालय ढहे

लेखन गजेंद्र
Dec 17, 2024
04:36 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में स्थित द्वीप राष्ट्र वानुअतु में सोमवार को आए भयानक भूकंप ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यहां दोपहर 12:47 बजे 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर आई वीडियो में तबाही का मंजर दिख रहा है। सड़कों पर क्षतिग्रस्त इमारतें और टूटे घर दिखाई दे रहे हैं। भूकंप से पेड़ उखड़ कर सड़कों पर बिछ गए। आपदा में हताहतों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

भूकंप

कई देशों के दूतावास कार्यालयों को पहुंचा नुकसान

भूकंप की गहराई 57 किलोमीटर थी, जिसका केंद्र राजधानी पोर्ट विला से 30 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में था। भूकंप के बाद वानुअतु के कुछ क्षेत्रों में 3 फीट तक ऊंची लहरों वाली सुनामी की आशंका जताई गई थी। हालांकि, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी को कुछ घंटों बाद हटा लिया। भूकंप से अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांसीसी दूतावास की इमारतों को काफी नुकसान हुआ, जिसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है।

ट्विटर पोस्ट

भूकंप का दृश्य

ट्विटर पोस्ट

भूकंप से अमेरिकी दूतावास कार्यालय को नुकसान