LOADING...
युवक के मुँह में फटी ई-सिगरेट, जबड़ा हुआ चकनाचूर और बाहर निकल आए दाँत

युवक के मुँह में फटी ई-सिगरेट, जबड़ा हुआ चकनाचूर और बाहर निकल आए दाँत

Jun 21, 2019
05:21 pm

क्या है खबर?

सही कहा जाता है कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे फेफड़ों का कैंसर और कई घातक बीमारियाँ हो सकती हैं। अब तक आपने सिगरेट पीने के नुकसान तो देखे होंगे, लेकिन हाल ही में अमेरिका में ई-सिगरेट पीने के घातक परिणाम देखने को मिले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-सिगरेट पी रहे एक युवक के मुँह में सिगरेट फट गई, जिससे उसका जबड़ा टूटकर चकनाचूर हो गया और उसके दाँत बाहर निकल आए।

घटना

जबड़े में छेद और लहूलुहान मुँह के साथ युवक ने की 250 मील की यात्रा

ख़बरों के अनुसार, एक 17 वर्षीय युवक ई-सिगरेट पी रहा था। अचानक सिगरेट उसके मुँह में फट गई और ज़ोरदार धमाका हुआ, जिससे उसका जबड़ा टूट गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जबड़ा टूटने के बाद भी युवक ने 250 मील की यात्रा लहूलुहान मुँह और जबड़े में छेद के साथ की और उटाह के बाल रोग अस्पताल पहुँचा। बताया जा रहा है कि धमाके के दो घंटे बाद युवक आपातकालीन केंद्र में पहुँचा।

जानकारी

युवक के कुछ दाँत टूटकर निकल गए थे बाहर

बता दें कि युवक जब अस्पताल पहुँचा तो उसका सीटी स्कैन किया गया, जिसमें यह पता चला कि उसका जबड़ा टूटकर चकनाचूर हो गया था और उसके कुछ दाँत टूटकर बाहर निकल गए थे।

Advertisement

बयान

इन उपकरणों के जेब में या चेहरे पर है फटने की संभावना

डॉक्टर केटी रसेल, जिन्होंने युवक का इलाज किया, उन्होंने CNN को बताया "लोगों को इन उपकरणों को ख़रीदने से पहले यह जानने की ज़रूरत है कि इनके आपकी जेब में या चेहरे पर फटने की संभावना है।"

Advertisement

धमाका

कभी भी फट सकता है ई-सिगरेट

युवक ने डॉक्टर को बार-बार यही बताया कि उसे कोई अंदाज़ा नहीं था कि ई-सिगरेट फट सकता है। जब युवक का इलाज हो गया, तब भी उसका चेहरा काफ़ी डरावना लग रहा था। डॉक्टर रसेल ने कहा "मेरे करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा था। मैंने ऐसा होने की संभावना भी नहीं की थी। मैं बस इस जानकारी को बाहर लाना चाहती थी, ताकि लोग जान सकें कि ई-सिगरेट कभी भी फट सकता है।"

सर्वेक्षण

ई-सिगरेट ने ले ली कई लोगों की जान

डॉक्टर रसेल ने आगे कहा कि सर्जरी के दौरान युवक मज़बूत बना रहा और अब वह ठीक होना शुरू हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-सिगरेट के फटने का यह पहला मामला नहीं है। 2018 के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 2015 और 2017 के बीच 2,000 से अधिक ई-सिगरेट फटने के मामले देखे गए हैं। हालाँकि, इनमें से सभी धमाके गंभीर और जानलेवा नहीं थे, जबकि कई मामलों में ई-सिगरेट ने लोगों की जान ले ली।

अन्य मामले

ई-सिगरेट फटने के अन्य मामले

इसी साल फ़रवरी में टेक्सास के 24 वर्षीय विलियम ब्राउन की ई-सिगरेट फटने के बाद मौत हो गई थी। ख़बरों के अनुसार, ई-सिगरेट फटने की वजह से छर्रे ने उसकी लेफ़्ट कैरोटिड आर्टरी को फाड़ दिया था। इस वजह से सेरिब्रल इंफ़ेक्शन और हार्निएशन से उसकी मौत हो गई थी। यह धमाका एक स्टोर पार्किंग में हुआ था। इससे पहले फ़्लोरिडा के एक व्यक्ति को भी ई-सिगरेट पीने के बाद मृत पाया गया था।

जानकारी

क्या है ई-सिगरेट?

ई-सिगरेट वेप पैन बैटरी से चलता है। जिसमें निकोटीन या फ़्लेवर वाले पदार्थ को गर्म किया जाता है, ताकि नियमित सिगरेट के धुएँ की तरह खींचा जा सके। कई बार इसकी बैटरी गर्म होकर फट जाती है और धमाका हो जाता है।

Advertisement