अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने जीता न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव, निक्की हेली को बड़ा झटका
क्या है खबर?
रिपब्लिकन पार्टी में 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया जारी है।
आयोवा के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने इस चुनाव में भारतीय मूल की निक्की हेली को हरा दिया है।
जीत के साथ ही ट्रंप की राष्ट्रपति पद के आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दावेदारी और मजबूत हो गई है।
हेली के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
नतीजे
ट्रंप को मिले 54 प्रतिशत
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में ट्रंप को करीब 54 प्रतिशत मत मिले, जबकि निक्की हेली 43.6 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। अन्य को 1 प्रतिशत से भी कम मत मिले हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हेली का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। वह रिपब्लिकन पार्टी में इकलौती ऐसी मजबूत उम्मीदवार बची हैं, जो ट्रंप को चुनौती दे सकती हैं।
बयान
ट्रंप ने कहा- न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव तीसरी बार जीते
मंगलवार रात अपनी जीत के बाद दिए भाषण में ट्रंप ने कहा, "हमने न्यू हैम्पशायर को अब तक 3 बार जीता है। हम इसे हर बार जीतते हैं, हम प्राइमरी जीतते हैं, हम जनरल जीतते हैं।"
बता दें कि ट्रंप 2016 और 2020 में भी न्यू हैम्पशायर से रिपब्लिकन पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीते थे।
हालांकि, राष्ट्रपति चुनावों में उन्हें 2016 में हिलेरी क्लिंटन और 2020 में जो बाइडन के हाथों यहां से हार का सामना करना पड़ा था।
असफलता
हेली ट्रंप की लहर को दबाने में रहीं विफल
नतीजों से साफ है कि हेली की ट्रंप लहर की काट के लिए और मेहनत करनी होगी।
उन्होंने बार-बार ट्रंप की मानसिक स्थति पर सवाल उठाए और कहा कि यदि ट्रंप राष्ट्रपति बने तो अराजकता आएगी। इसके बावजूद ट्रंप आगे बने हुए हैं।
अब हेली को इस रेस में बने रहने के लिए अपने गृह राज्य दक्षिण कैरोलिना में जीत हासिल करनी होगी।
हालांकि, राजनीतिक दिग्गज कीथ नाहिगियन ने कहा, "यह ट्रंप और बाइडन के बीच की रेस है।"
बयान
हेली ने कहा- रेस अभी खत्म नहीं हुई
हार के बावजूद हेली ने कहा कि वह अपना अभियान जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, "यह रेस अभी खत्म नहीं हुई है। अभी दर्जनों राज्य बाकी हैं।"
उ्न्होंने कहा, "ट्रंप के साथ रिपब्लिकन लगभग हर प्रतिस्पर्धी चुनाव हारे हैं। हम 2018, 2020 और 2022 में भी हारे।"
उन्होंने कहा, "यह किसी से छिपा नहीं है कि डेमोक्रेट ट्रंप के खिलाफ लड़ने के लिए कितने आतुर हैं। उन्हें पता है कि ट्रंप एकमात्र रिपब्लिकन हैं, जिन्हें बाइडन हरा सकते हैं।"
प्रतिक्रिया
बाइडन ने ट्रंप की जीत पर क्या कहा?
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि न्यू हैम्पशायर के प्राथमिक नतीजों से साफ है कि 2024 में उनका मुकाबला 2020 में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ होगा।
दरअसल, इसी दिन न्यू हैम्पशायर में डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्य स्तर के अधिकारियों ने राष्ट्रीय पार्टी के आदेश की अवहेलना करते हुए अपने उम्मीदवार के लिए मतदान किया। इसमें बाइडन को भारी जीत मिली।
हालांकि, यह डेमोक्रेटिक पार्टी का आधिकारिक चुनाव नहीं था क्योंकि राष्ट्रीय अधिकारियों की सहमति नहीं थी।
अधिक जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कानूनी मुश्किलों का सामना कर रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए 2024 का चुनाव लड़ना कठिन माना जा रहा।
दरअसल, कोलोराडो और मेन राज्य की कोर्ट ने उन्हें राज्य में चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है। ये फैसले 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद पर हुए हमले में उनकी भूमिका को देखते हुए दिए गए हैं।
हालांकि, इन फैसलों के खिलाफ ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।