अस्पताल में इलाज के बाद व्हाइट हाउस पहुंचे कोरोना संक्रमित ट्रंप, मास्क उतार जेब में रखा
अस्पताल में चार दिन आपातकालीन इलाज के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस वापस लौट आए हैं। ट्रंप अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार के बाद उन्हें व्हाइट हाउस शिफ्ट कर दिया गया है। इस बीच ट्रंप ने एक बार फिर से कोरोना वायरस के खतरे को कमतर दिखाने की कोशिश की और मास्क को उतार कर अपनी जेब में रख लिया।
2 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे ट्रंप
कोरोना वायरस के खतरे को लगातार कम करके आंकते रहे ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को 2 अक्टूबर को कोरोना वायस से संक्रमित पाया गया था। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अमेरिकी सेना के वॉल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया और पिछले चार दिन से उनकी यहीं इलाज चल रहा था। इस दौरान ट्रंप को मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल, रेमडेसिवीर और डेक्सामेथासोन समेत तमाम तरह की दवाएं दी गई थीं।
अकेले अस्पताल से बाहर निकले ट्रंप, व्हाइट हाउस पहुंच कर मास्क उतारा
इन दवाओं से ट्रंप की तबीयत में सुधार हुआ और कल शाम लगभग 6:30 बजे उन्हें अस्पताल से व्हाइट हाउस शिफ्ट कर दिया गया। वे अस्पताल के गेट से अकेले बाहर निकले और फिर अपनी लिमोजीन कार में बैठकर पास ही खड़े मरीन वन हेलीकॉप्टर में सवार हो गए। व्हाइट हाउस पहुंचने पर वे सीधे बालकनी में पहुंचे और अपना मास्क उतार कर अपनी जेब में रख लिया। यहीं से उन्होंने वापस जा रहे मरीन वन को थम्स अप किया।
ट्रंप बोले- कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं
इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करते हुए अमेरिका लोगों को कोरोना वायरस से भय न खाने को कहा। उन्होंने लिखा, 'कोविड से डरिए मत। इसे अपने जीवन पर हावी मत होने दीजिए। ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत हमने कुछ बेहतरीन दवाईयां और जानकारी विकसित की है। मैं जितना 20 साल पहले महसूस करता था, उससे ज्यादा बेहतर महसूस कर रहा हूं।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जल्द ही चुनाव प्रचार पर वापस आऊंगा। फेक न्यूज केवल फेक पोल्स को दिखाते हैं।'
व्हाइट हाउस के अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी
बता दें कि ट्रंप भले ही बेहद अच्छी तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन जमीनी स्थिति ऐसी नहीं है और उनके आसपास काम करने वाले लोगों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को उनकी प्रेस सचिव कायले मैकनेनी को भी संक्रमित पाया गया। इससे पहले ट्रंप की करीबी सहयोगी होप हिक्स और उनके प्रचार मैनेजर बिल स्टीपन समेत व्हाइट हाउस के कई शीर्ष कर्मचारियों को भी संक्रमित पाया जा चुका है।
राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन से पिछड़ रहे हैं ट्रंप
गौरतलब है कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और इसी कारण ट्रंप प्रचार शुरू करने की इतनी जल्दबाजी में दिख रहे हैं ताकि सब कुछ ठीक होने की तस्वीर पेश की जा सके। हालांकि ताजा पोल्स में वे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इसका एक मुख्य कारण कोरोना वायरस महामारी को ठीक से संभालने में उनकी नाकामी है।