डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव से पहले वादा, अमेरिका से स्नातक करने वालों को देंगे ग्रीन कार्ड
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनाव में संभावित रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि अगर वह चुनाव जीतेंगे तो अमेरिका से स्नातक करने वालों को ग्रीन कार्ड देंगे। ट्रंप ने यह बात डेविड सैक्स के पॉडकास्ट के दौरान कई उद्यम पूंजीदाताओं के साथ बातचीत के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका को उच्च योग्यता वालों को यहां रोकना चाहिए, हो सकता है कि उनके पास अच्छी योजना हो, जिससे देश को फायदा हो।
भारत और चीन की सफलता का उदाहण दिया
ट्रंप ने पॉडकास्ट में कहा कि अमेरिका में रहने और कंपनियां बनाने के लिए प्रतिभाशाली लोगों की जरूरत है। उन्होंने भारत और चीन की सफलता का भी उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि वह कई लोगों को जानते हैं जिन्होंने अमेरिका से स्नातक की डिग्री ली और ग्रीन कार्ड न होने की वजह से अपने देश चले गए, जबकि उनके पास एक से बढ़कर एक योजनाएं थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने पर वह इस ओर ध्यान देंगे।
क्या है ट्रंप के बयान के मायने?
अमेरिका में ग्रीन कार्ड स्थायी निवास कार्ड होता है। अगर ट्रंप यह योजना लागू करते हैं तो इससे भारतीय छात्रों को अधिक फायदा होगा। 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, 2 लाख से अधिक भारतीय छात्र अमेरिका से स्नातक और परास्नातक कर रहे हैं। भारतीयों के पास सबसे अधिक ग्रीन कार्ड हैं। ट्रंप, बाइडन की अवैध अप्रवासी नीति से जुड़ी नई घोषणा से भी डरे हुए हैं, जिसमें अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिक से शादी करने पर नागरिकता देने की बात है।