डोनाल्ड ट्रंप गाजा पट्टी खरीदने और अधिकार के लिए तैयार, फिलिस्तीनियों को अमेरिका में देंगे शरण
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर कब्जे और उसके पुनर्विकास की बात दोहराई, जिसमें मध्य पूर्व का भी सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने न्यू ऑरलियन्स जाते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा, "मैं गाजा खरीदने और उस पर स्वामित्व रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जहां तक इसे दोबारा बनाने की बात है, हम इसे मध्य पूर्व के अन्य देशों को इसके कुछ हिस्सों का निर्माण करने के लिए दे सकते हैं।"
दावा
आगे क्या बोले ट्रंप?
सुपर बाउल में भाग लेने के लिए जाते समय ट्रंप ने कहा, "अन्य लोग इसका निर्माण हमारे तत्वावधान में कर सकते हैं, लेकिन हम इसे अपने स्वामित्व में लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमास वापस न आए। वहां वापस जाने के लिए कुछ नहीं है। यह जगह ध्वस्तीकरण स्थल है। बाकी सब कुछ ध्वस्त कर दिया जाएगा।"
ट्रंप ने पिछले दिनों अमेरिकी दौरे पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सामने भी यही बात कही थी।
विकल्प
फिलिस्तीनियों को शरण देगा अमेरिका- ट्रंप
ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि वह कुछ फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति देने की संभावना के प्रति भी खुले हैं, लेकिन वे ऐसे अनुरोधों पर मामला-दर-मामला आधार पर विचार करेंगे।
हालांकि, ट्रंप ने इस बार भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस आधार और अधिकार के तहत गाजा पर अपना दावा पेश करेंगे। उनकी इस घोषणा की कई देशों ने आलोचना की थी।