अमेरिका में 19 देशों को मिले ग्रीन-कार्ड की जांच होगी, ट्रंप बोले- देशों से प्रवास रोकूंगा
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड्स पर हुई गोलीबारी के बाद बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के समय स्वीकृत शरण मामलों और 19 देशों से अमेरिका आए व्यक्तियों को जारी ग्रीन कार्ड की व्यापक समीक्षा का आदेश दिया है। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) के निदेशक जोसेफ एडलो ने इसकी पुष्टि की। ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा कि वह तीसरी दुनिया के देशों से प्रवासियों को पूरी तरह रोक देंगे।
जांच
हर विदेशी की होगी जांच और स्क्रीनिंग
USCIS निदेशक एडलो ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर विदेशी की यथासंभव जांच और स्क्रीनिंग की जाए, जिसमें यह आकलन भी शामिल है कि वे कहां से और क्यों आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन गोलीबारी के बाद साबित होता है कि बाइडेन प्रशासन ने 4 वर्षों में बुनियादी जांच और स्क्रीनिंग मानकों को ध्वस्त करने में बिताया है और उच्च जोखिम वाले देशों से आए विदेशियों के शीघ्र पुनर्वास को प्राथमिकता दी है।
जांच
इन देशों के नागरिकों की हो सकती जांच
एडलो ने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति के निर्देश पर, मैंने उच्च-जोखिम वाले देशों के नागरिकों के ग्रीन कार्ड की सख्ती से दोबारा जांच का निर्देश दिया है।' विभाग ने 19 देशों के नाम नहीं दिए, लेकिन ये जून में राष्ट्रपति की घोषणा में सूचीबद्ध देशों से मेल खाते हैं, जिसमें पूर्ण-आंशिक प्रवेश निलंबन लगा था। इसमें अफगानिस्तान, बर्मा, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, यमन, बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला शामिल हैं।
बयान
ट्रंप ने कहा- तीसरी दुनिया के देशों से माइग्रेशन रोक दूंगा
ट्रंप ने गोलीबारी के बाद प्रवासियों को लेकर काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्रुथ पर लिखा, 'मैं सभी तीसरी दुनिया के देशों से प्रवास को हमेशा के लिए रोक दूंगा ताकि अमेरिकी सिस्टम पूरी तरह ठीक हो सके। बाइडेन के लाखों गैर-कानूनी एडमिशन खत्म करूंगा। ऐसे व्यक्ति को हटाऊंगा जो अमेरिका के लिए लाभकारी नहीं। गैर-नागरिकों को मिलने वाले फेडरल फायदे और सब्सिडी खत्म करूंगा। सिक्योरिटी चुनौती या वेस्टर्न सिविलाइजेशन के साथ मेल न खाने वालों को वापस भेजूंगा।'
संदेश
ट्रंप ने दी चेतावनी- ज्यादा दिन अमेरिका में नहीं रहेंगे
ट्रंप ने लिखा कि उनके जरूरी कदम से गैर-कानूनी और हानिकारक आबादी को कम किया जाएगा, जिसमें वे भी शामिल हैं जिन्हें बिना इजाजत और गैर-कानूनी 'ऑटोपेन' के जरिए प्रवेश मिला। उन्होंने लिखा कि सिर्फ वापस भेजकर ही इस स्थिति को पूरी तरह से ठीक कर सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका में चोरी-हत्या और नुकसान पहुंचाने वाले यहां ज्यादा दिन नहीं रहेंगे! बता दें कि ट्रंप बाइडन को 'ऑटोपेन यानी स्वचालित कलम' से हस्ताक्षर करने वाला कहते हैं।
जानकारी
ट्रंप ने साझा की अफगान शरणार्थियों के अमेरिका आने की तस्वीर
ट्रंप ने ट्रुथ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अफगानिस्तान के नागरिक तालिबानी कब्जे के बाद अमेरिकी विमान पर सवार होकर अमेरिका आए थे। ट्रंप ने लिखा कि उस समय लाखों लोग बिना किसी जांच और बिना किसी रोक-टोक के हमारे देश में घुसे थे।
हमला
वाशिंगटन में थैंक्सगिविंग डे की पूर्व संध्या पर हुआ था हमला
अमेरिका में अतिसुरक्षित व्हाइट हाउस के पास अफगानी शरणार्थी (29) रहमानुल्लाह लकनवाल ने 2 नेशनल गार्ड्स के सदस्यों पर गोलाबारी की थी, जिसमें एक की मौत हो गई है। घटना के समय राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा में मार-ए-लागो क्लब में थैंक्सगिविंग की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल थे। गोलीबारी के बाद ट्रंप ने अफगान नागरिकों का आव्रजन तुरंत और अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है और राजधानी में 500 अतिरिक्त गार्ड्स लगाए हैं।