अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप 10 सितंबर को प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के साथ बहस के लिए राजी हुए
क्या है खबर?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर माहौल बना हुआ है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से बहस को तैयार हो गए हैं।
दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की बहस 10 सितंबर को फिलाडेल्फिया में ABC न्यूज पर लाइव प्रसारित होगी। पहले इस बहस के लिए ट्रंप ने मना कर दिया था, लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी सहमति जताई।
उन्होंने कहा कि बहस के दौरान नियम नहीं बदले जाएंगे।
विवाद
क्या है बहस को लेकर विवाद?
27 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन और ट्रंप की CNN न्यूज पर लाइव बहस हुई थी, जिसमें दौरान एक उम्मीदवार के बोलते समय, दूसरे उम्मीदवार का माइक बंद रखा गया था। इसको लेकर बाइडन-हैरिस की टीम का विरोध था।
हैरिस के उम्मीदवार बनने पर ट्रंप ने उन्हें 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज पर आमंत्रित किया, लेकिन हैरिस ने मना कर दिया। हालांकि, हैरिस इससे आगे की 10 सितंबर की बहस के लिए मान गई, लेकिन ट्रंप राजी नहीं थे।
सहमति
ट्रंप कैसे हुए राजी?
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, "मैंने कॉमरेड कमला हैरिस के साथ बहस के लिए कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ समझौता किया है। बहस 10 सितंबर को फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया में ABC FAKE NEWS पर हो, जो सबसे घटिया और अनुचित न्यूज़कास्टर है। नियम पिछले CNN बहस के समान होंगे। बहस "स्टैंडअप" होगी और उम्मीदवार नोट्स नहीं लाएंगे। ABC का आश्वासन है कि बहस निष्पक्ष-न्यायसंगत होगी। हैरिस 4 सितंबर को फॉक्सन्यूज डिबेट के लिए सहमत नहीं होंगी, लेकिन तारीख खुली रहेगी।'