Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ को बढ़ाकर किया 50 प्रतिशत
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया

डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ को बढ़ाकर किया 50 प्रतिशत

May 31, 2025
10:29 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को विदेशी स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ को मौजूदा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना यानी 50 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। पेंसिल्वेनिया में स्टील के मोन वैली वर्क्स-इरविन प्लांट में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ में इस बढ़ोतरी से अमेरिकी विनिर्माण को मजबूती मिलेगी। यह स्टील निर्यात करने वाले देशों के लिए झटका है।

पोस्ट

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया ऐलान

कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में कहा कि विदेशी स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ को 25 से प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना यानी 50 प्रतिशत करने जा रहे हैं, जो आवास, ऑटो और अन्य सामान बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली धातु की कीमतों को और बढ़ा सकती है। दोनों टैरिफ में बढ़ोतरी बुधवार से लागू होंगी। बता दें कि ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से लगातार टैरिफ बढ़ा रहे हैं।

निवेश

जापान की कंपनी करेगी अमेरिका में निवेश

मोन वैली वर्क्स-इरविन संयंत्र में बोलते हुए ट्रंप ने एक विस्तृत सौदे पर भी चर्चा की जिसके तहत जापान की निप्पॉन स्टील प्रतिष्ठित अमेरिकी स्टील निर्माता कंपनी में निवेश करेगी। हालांकि ट्रंप ने शुरू में पिट्सबर्ग स्थित US स्टील को खरीदने के लिए जापानी स्टील निर्माता की बोली को रोकने की कसम खाई थी, लेकिन उन्होंने पिछले सप्ताह अपना रुख बदल दिया और निप्पॉन द्वारा आंशिक स्वामित्व के लिए एक समझौते की घोषणा कर दी।