डोनाल्ड ट्रंप जर्मनी चुनाव नतीजों के एग्जिट पोल से काफी खुश, कहा- लोग थक चुके हैं
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी में हुए चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद वहां रूढ़ीवादी गठबंधन की जीत पर खुशी जताई है।
उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'ऐसा लगता है जर्मनी में कंजर्वेटिव पार्टी ने बहुत बड़े और बहुप्रतीक्षित चुनाव में जीत हासिल कर ली है। अमेरिका की तरह ही जर्मनी के लोग भी कई सालों से चले आ रहे ऊर्जा और आव्रजन जैसे मुद्दों पर बिना किसी समझदारी वाले एजेंडे से थक चुके हैं।'
बयान
आगे क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने आगे लिखा, 'यह जर्मनी और डोनाल्ड जे ट्रंप नामक सज्जन के नेतृत्व में अमेरिका के लिए एक महान दिन है। सभी को बधाई - आगे और भी कई जीतें मिलेंगी!!!'
बता दें कि जर्मनी में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और उसकी सहयोगी पार्टी क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) को बहुमत मिलता दिख रहा है।
वहीं ट्रंप के सहयोगी अरबपति एलन मस्क और अन्य अमेरिकी हस्तियों का सहयोग प्राप्त अल्टरनेटिव फ़ॉर जर्मनी (AfD) दूसरे स्थान पर है।
नाराजगी
ट्रंप की प्रशंसा के बाद भी CDU के फ्रेडरिक मेर्ज नाराज
ट्रंप द्वारा CDU की जीत की संभावना पर खुशी जताने के बावजूद पार्टी के फ्रेडरिक मेर्ज ने ट्रंप पर निशाना साधा है।
69 वर्षीय मर्ज़ ने सरकार बनाने की तैयारी करते हुए यूरोप को अमेरिका से "वास्तविक स्वतंत्रता" दिलाने में मदद करने की कसम खाई।
उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधा और अभियान के दौरान वाशिंगटन से आने वाली "अपमानजनक" टिप्पणियों की आलोचना की, उनकी तुलना रूस के शत्रुतापूर्ण हस्तक्षेप से की।