डोनाल्ड ट्रंप को टाइम मैगजीन ने बनाया 'पर्सन ऑफ द ईयर', NYSE का बजाएंगे घंटा
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने एक बार फिर 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। ट्रंप मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगे। इसके साथ ही ट्रंप वॉल स्ट्रीट पर आएंगे और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) की ओपनिंग बेल बजाकर शेयर बाजार की शुरूआत करेंगे। इसी दौरान उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया जाएगा। ट्रंप के लिए NYSE की ओपनिंग बेल बजाना एक महत्वपूर्ण दिन माना जा रहा है।
पहली बार घंटा बजाएंगे ट्रंप
ट्रंप अमेरिका के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं और दशकों से सफल व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन न्यूयॉर्क में रहने के बावजूद भी उन्हें NYSE की ओपनिंग बेल बजाने का सौभाग्य नहीं मिला है। NYSE के ओपनिंग बेल को बजाने को अमेरिकी पूंजीवाद का एक शक्तिशाली प्रतीक माना जाता है। 1985 में रोनाल्ड रीगन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने NYSE की ओपनिंग बेल बजाई थी। ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी पत्नी मेलानिया ने बी-बेस्ट पहल के तहत ओपनिंग बेल बजाई थी।
2016 में भी बने थे 'पर्सन ऑफ द ईयर'
ट्रंप इससे पहले अपने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भी 2016 में टाइम मैगजीन के कवर पेज पर 'पर्सन ऑफ द ईयर' बने थे। हालांकि, उस दौरान उन्होंने ओपनिंग बेल नहीं बजाई थी। इस बार ट्रंप उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, एक्स के मालिक एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट के साथ सूची में थे, जिसमें उनको चुना गया। 2023 में 'पर्सन ऑफ द ईयर' टेलर स्विफ्ट को घोषित किया गया था।