
अमेरिका: रेप के आरोप पर ट्रंप बोले- बच्चों की कसम खाता हूं, महिला को नहीं जानता
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को यह कहकर नकारा कि वह उस महिला से कभी नहीं मिले।
ट्रंप CNN द्वारा आयोजित टाउन हॉल कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने लेखिका ई जीन कैरोल द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, "मैं अपने बच्चों की कसम खाता हूं, जो मैं कभी नहीं करता। मुझे नहीं पता कि यह महिला कौन है। यह एक नकली और गढ़ी हुई कहानी है।"
बयान
ट्रंप ने जज पर भी साधा निशाना
कार्यक्रम में ट्रंप ने मामले की सुनवाई करने वाले संघीय जज पर भी निशाना साधा और कहा, "वह क्लिंटन द्वारा नियुक्त एक भयानक न्यायाधीश हैं। उसने उसे सब कुछ सामने रखने की अनुमति दी, जबकि हमें ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई।"
बता दें कि कैरोल (79) ने सिविल ट्रायल के दौरान गवाही दी कि ट्रंप ने 1995-1996 में मैनहेटन में एक बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उनका रेप किया था। मामले पर सुनवाई चल रही है।