डोनाल्ड ट्रंप दोबारा कमला हैरिस से बहस नहीं करेंगे, खुद की जीत का किया दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से दोबारा बहस न करने की बात कही है और खुद को जीता हुआ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'जब कोई लड़ाई हार जाता है, तो उसके मुंह से निकलने वाले पहले शब्द होते हैं, "मैं फिर से मुकाबला चाहता हूं।" सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मैंने कट्टरपंथी कॉमरेड कमला हैरिस के खिलाफ बहस जीती और उन्होंने तुरंत दूसरी बहस के लिए कहा।'
आगे क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने आगे लिखा, 'हैरिस और क्रुक्ड बाइडन ने हमारे देश को नष्ट कर दिया। लाखों अपराधी और मानसिक विक्षिप्त लोग अनियंत्रित और बिना जांच के अमेरिका में घुस रहे हैं, और मुद्रास्फीति ने हमारे मध्यम वर्ग को दिवालिया बना दिया है। हर कोई यह जानता है, कमला और बाइडन द्वारा उत्पन्न सभी समस्याएं थी, बहस में उठी। वह फॉक्स डिबेट में नहीं दिखीं, और उन्होंने NBC और CBS में जाने से इनकार कर दिया। कोई तीसरी बहस नहीं होगी!'
अधिकतर सर्वेक्षण ने हैरिस को जीता हुआ बताया
पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में ABC न्यूज की बहस में ट्रंप भले ही अपने जीत के दावे कर रहे हों, लेकिन कई सर्वेक्षण हैरिस के पक्ष में हैं। CNN के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 प्रतिशत दर्शकों का मानना था कि हैरिस जीत गई, जबकि 37 प्रतिशत ने ट्रंप का पक्ष लिया। इसी तरह, YouGov के सर्वेक्षण में 43 प्रतिशत ने बताया कि हैरिस ने ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि 28 प्रतिशत ने पूर्व राष्ट्रपति को सही बताया।