डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की हरमीत ढिल्लों को अमेरिकी न्याय विभाग में प्रमुख जिम्मेदारी दी
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की हरमीत के ढिल्लों को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने ढिल्लों को अमेरिकी न्याय विभाग में प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर बताया, 'मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत ढिल्लों को नामित करते हुए खुशी हो रही है। अपने पूरे करियर में, हरमीत ने हमारी नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठाई है।'
आगे क्या लिखा ट्रंप ने?
ट्रंप ने आगे लिखा, ढिल्लों ने हमारी मुक्त अभिव्यक्ति को सेंसर करने के लिए बिग टेक का सामना किया, उन ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किया, जिन्हें कोरोना के दौरान प्रार्थना करने से रोका गया था और उन निगमों पर मुकदमा किया, जो अपने कर्मचारियों के खिलाफ भेदभाव करने के लिए जागरूकता नीतियों का उपयोग करते हैं। हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की अथक रक्षक होंगी और हमारे नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्ष और दृढ़ता से लागू करेंगी।'
कौन हैं हरमीत के ढिल्लों?
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में शामिल ढिल्लों भारतीय मूल की चौथी अमेरिकी हैं। इससे पहले ट्रंप ने जय भट्टाचार्य, विवेक रामास्वामी और काश पटेल को टीम में जगह दी। ढिल्लों 1969 में चंडीगढ़ में जन्मी और 2 साल बाद परिवार संग अमेरिका आ गईं। ढिल्लों ट्रंप नीतियों की मुखर समर्थक हैं। उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में ट्रंप के वकीलों के समूह की सह-अध्यक्षता की थी। ढिल्लों वाणिज्यिक मुकदमेबाजी, रोजगार कानून, प्रथम संशोधन अधिकार, चुनाव कानून की विशेषज्ञ हैं।