अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह नरेंद्र मोदी से मिलेंगे, चुनाव प्रचार के दौरान की घोषणा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने यह जानकारी मिशिगन के फ्लिंट में एक चुनाव अभियान कार्यक्रम में उस समय दी, जब वह भारत के साथ अमेरिकी व्यापार के बारे में बोल रहे थे। हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात का ज्यादा विवरण साझा नहीं किया है।
21 सितंबर से 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। यह विश्वस्तरीय नेताओं का चौथा क्वाड शिखर सम्मेलन होगा, जो विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे। मोदी रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। संभावना है कि ट्रंप से इसी दौरान उनकी मुलाकात हो।
हाउडी मोदी में भाग ले चुके हैं मोदी
ट्रंप जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने अपने कार्यकाल (2017-2021) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से एक मजबूत व्यक्तिगत तालमेल साझा किया था। उन्होंने अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' रैली आयोजित की थी, जिसके जवाब में भारत में ट्रंप के लिए 'नमस्ते ट्रंप' जैसा कार्यक्रम गुजरात में कराया गया था। मोदी ने ट्रंप को चुनाव में जीताने की भी अपील की थी। हालांकि, उनकी अपील का खास असर नहीं दिखा था और ट्रंप चुनाव हार गए थे।