डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, इस्पात-एल्युमीनियम के आयात पर सभी देशों पर लगाएंगे 25 प्रतिशत टैरिफ
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी व्यापार नीति में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वह अमेरिका आयात होने वाले इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।
उन्होंने सुपर बाउल के लिए न्यू ऑर्लियंस जाते समय एयर फोर्स वन पर पत्रकारों को यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार या बुधवार को होगी।
उन्होंने कहा कि नए टैरिफ सभी देशों पर लगभग तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएंगे।
टैरिफ
वो हमसे टैरिफ लेंगे तो हम भी लेंगे - ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि पारस्परिक टैरिफ सभी देशों पर लागू होंगे और सभी देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ से मेल खाएंगे।
उन्होंने कहा, "और बहुत सरल शब्दों में कहें तो, यदि वे हमसे शुल्क लेंगे तो हम भी उनसे शुल्क लेंगे।"
यह अभी भी स्पष्ट नहीं कि अमेरिका को धातुओं के प्रमुख आपूर्तिकर्ता, मेक्सिको और कनाडा को इन नए टैरिफ से छूट मिलेगी या नहीं।
हालांकि, कनाडा ने आधिकारिक जानकारी मिलने तक कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है।
आदेश
पहले कार्यकाल में भी लगाया था टैरिफ
ट्रंप ने पहले कार्यकाल के दौरान भी इस्पात पर 25 और एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। हालांकि, बाद में कनाडा, मेक्सिको और ब्राजील समेत कई व्यापारिक साझेदारों को छूट दी थी।
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने बाद में ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और जापान के साथ शुल्क मुक्त कोटा व्यवस्था पर बातचीत की थी। हालांकि, ट्रंप ने नहीं बताया कि उन छूटों और कोटा व्यवस्थाओं का क्या होगा।
अमेरिकी इस्पात आयात में दक्षिण कोरिया और वियतनाम भी शामिल हैं।