Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, अमेरिका में 100 करोड़ डॉलर निवेश करने वाले को मिलेगा तुरंत परमिट
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में निवेश करने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया

डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, अमेरिका में 100 करोड़ डॉलर निवेश करने वाले को मिलेगा तुरंत परमिट

लेखन गजेंद्र
Dec 11, 2024
01:03 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका में एक बिलियन डॉलर या उससे अधिक का निवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति या कंपनी को पूरी तरह से त्वरित स्वीकृति और परमिट प्राप्त होंगे, जिसमें सभी पर्यावरणीय स्वीकृतियां शामिल हैं, लेकिन किसी भी तरह से सीमित नहीं हैं। धमाल मचाने के लिए तैयार हो जाइए।'

ऐलान

मस्क ने की तारीफ

अमेरिका में मौजूदा समय में प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों, निर्यात टर्मिनलों, सौर फार्मों और अपतटीय पवन टर्बाइनों सहित ऊर्जा परियोजनाएं 100 करोड़ डॉलर के मानदंड को पूरा करती हैं। ट्रंप की घोषणा से उन कंपनियों को फायदा होगा, जो ऐसे मूल्यांकन में देरी की शिकायत करती हैं। हालांकि, ट्रंप ने त्वरित अनुमोदन और परमिट के लिए पात्र होने की शर्तों को नहीं बताया है। ट्रंप की घोषणा पर अरबपति एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे "अद्भुत" बताया है।

योजना

कार्यभार ग्रहण करने के कुछ दिन बाद लागू होगी घोषणा

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने से पहले और बाद में जितनी भी घोषणाएं की है, उनकी टीम इस पर काम कर रही है, ताकि 20 जनवरी, 2025 को उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही घोषणाओं को लागू किया जा सके। इसमें तरलीकृत प्राकृतिक गैस परियोजनाओं के लिए निर्यात परमिट को मंजूरी देना, संघीय भूमि और अमेरिकी तट पर तेल की खुदाई को बढ़ाने की घोषणा भी शामिल है। ट्रंप जलवायु कानून के कुछ पहलू भी निरस्त कर सकते हैं।