दाऊद इब्राहिम ने कराची में दूसरी शादी की, हसीना पारकर के बेटे ने किया खुलासा
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने कराची में पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी कर ली है। यह खुलासा दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सामने सितंबर, 2022 में किया था। उसने बताया कि दाऊद ने अभी पहली बीवी महजबीं शेख को तलाक नहीं दिया है। एजेंसी ने दाऊद से जुड़े आतंकी नेटवर्क के सिलसिले में काफी जगह छापेमारी कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था। उसने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
दाऊद की पहली पत्नी ने दी थी अली शाह को जानकारी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अली शाह ने एजेंसी को बताया कि दाऊद ने महजबीं से जांच एजेंसियों का ध्यान भटकाने के लिए दूसरी शादी की है। शाह के मुताबिक, जुलाई, 2022 में महजबीं से दुबई में मुलाकात के दौरान उसे दाऊद की दूसरी शादी के बारे में पता चला। वह आज भी भारत में रिश्तेदारों से व्हाट्सऐप के जरिए जुड़ी हैं। शाह ने NIA को दाऊद के ठिकानों के बारे में बताया कि वह अब कराची में है।