डाबर इंडिया के उत्पादों से कैंसर होने का दावा, अमेरिका और कनाडा में मुकदमे दर्ज
अमेरिका और कनाडा में डाबर इंडिया की 3 सहायक कंपनियों के खिलाफ कई मुकदमे किए गए हैं। इन कंपनियों पर आरोप है कि उनके हेयर रिलैक्सर उत्पादों से कैंसर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। अमेरिकी कोर्ट में मुकदमे का सामना करने वाली डाबर इंडिया की सहयोगी कंपनियों में नमस्ते लेबोरेटरीज LLC, डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड का नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि ये डाबर इंडिया के खिलाफ मुकदमे का पूरा मामला क्या है।
अमेरिकी फेडरल कोर्ट में 5,400 मामले दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डाबर इंडिया की सहयोगी कंपनियों समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ इलिनोइस में अमेरिकी फेडरल कोर्ट में करीब 5,400 केस दर्ज किए गए हैं। अमेरिकी उपभोक्ताओं ने डाबर की सहयोगी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि इनके हेयर रिलैक्सर उत्पादों में कई तरह के रसायन होते हैं, जिन उत्पादों के इस्तेमाल से गर्भाशय का कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। सहयोगी कंपनियों पर मुकदमे को लेकर डाबर इंडिया ने अपनी सफाई भी दी है।
डाबर इंडिया ने आरोपों पर क्या कहा?
बुधवार को डाबर इंडिया ने कहा कि अमेरिकी फेडरल कोर्ट में ये मुकदमेबाजी अभी शुरुआती चरण में हैं और इस चरण में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कंपनी ने कहा कि उसके खिलाफ सभी आरोप अप्रमाणित हैं, जो एक बेबुनियाद और अधूरी स्टडी के आधार पर लगाए गए हैं। उसने आगे कहा कि उसकी सहयोगी कंपनियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है और कोर्ट में अपना बचाव करने के लिए उन्होंने भी वकीलों को नियुक्त किया है।
डाबर इंडिया की हैं 27 सहयोगी कंपनियां
नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, डाबर इंडिया की 27 सहयोगी कंपनियां हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय में 26.60 प्रतिशत का योगदान दिया था।
डाबर पर आरोपों के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज
अमेरिकी कोर्ट में मुकदमेबाजी की खबर सामने आने के बाद डाबर कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार में गुरुवार को सुबह 11:00 बजे कंपनी का शेयर 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 525.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें कि डाबर इंडिया वाटिका शैम्पू से लेकर हनीटस कफ सिरप जैसे अपने उत्पादों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के भारत में लाखों-करोड़ों की संख्या में उपभोक्ता हैं।
डाबर इंडिया के बारे में अहम बातें
डाबर इंडिया एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना डॉ एसके बर्मन ने कोलकाता में की थी। कंपनी का मुख्लायल गाजियाबाद में स्थित है। ये कंपनी अपनी आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक उत्पादों के लिए जानी जाती है। देश-विदेश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि उसके च्यवनप्राश के नियमित इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है। कंपनी ने एक क्लिनिकल रिसर्च के आधार पर ये दावा किया था।