
चीन में फिर से बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, ग्वांग्डोंग प्रांत में लॉकडाउन लागू
क्या है खबर?
पूरी दुनिया हाहाकार मचाने वाली कोरोना वायरस महामारी के जनक देश चीन में एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में इजाफा होने लगा है।
चीन ने दक्षिणी प्रांत ग्वांग्डोंग में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को वहां की सरकार ने राजधानी ग्वांगझू में लॉकडाउन सहित यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
पिछले दो दिनों में देश में कुल 43 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पृष्ठभूमि
चीन में ही मिला था कोरोना संक्रमण का पहला मामला
कोरोना संक्रमण का पहला मामला 2019 के आखिरी दिनों में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। उसके बाद यह धीरे-धीरे दुनिया के सभी देशों में पहुंच गया और इसने जमकर तबाही मचाई।
हालांकि, चीन ने शुरुआती लहर के बाद ही संक्रमण पर काबू पा लिया था और मामलों में गिरावट आ गई थी।
देश में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने मार्च में संक्रमण के काबू में होने की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई थी।
संक्रमण
चीन में फिर से बढ़ने लगे संक्रमण के मामले
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार चीन में दो दिन में संक्रमण के 43 मामले सामने आए हैं। इसमें शनिवार को ग्वांग्डोंग प्रांत में दो तथा अन्य जगहों पर 14 मामले मिले थे।
इसी तरह ग्वांग्डोंग में रविवार को 27 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से सात बाहरी मामले थे, जबकि 20 ग्वांग्डोंग के थे।
अधिकारियों ने बताया 20 स्थानीय मामलों में से 18 राजधानी ग्वांझो शहर के हैं और दो फोशान से संबंधित है।
लॉकडाउन
राजधानी ग्वांगझू में लागू किया लॉकडाउन
NHC अधिकारियों ने बताया कि 30 मई को कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने ग्वांगडोंग प्रांत की राजधानी ग्वांगझू के इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है। इसके अलावा लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लिवान जिले में रहने वाले लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच कराने का आदेश दिया गया है।
पाबंदी
लिवान जिले में बढ़ाई पाबंदियां
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि लिवान जिले में बाजारों, चाइल्ड केयर सेंटर और मनोरंजन स्थलों को बंद करने को कहा गया है।
इसी तरह रेस्तरां और स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। लिवान से सटे चार जिलों में भी लोगों की बाहरी गतिविधियां सीमित की गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नए मामलों को एक 75 वषर्षीय बुजुर्ग से जो़ड़कर देखा जा रहा है। उसे गत 21 मई को नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया था।
जानकारी
संक्रमण के चलते 519 उड़ानों को किया रद्द
अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर ग्वांझो बायुन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आने वाली 519 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। विमानन क्षेत्र के आंकड़ों के मुताबिक़ ग्वांझो के कुल एयर ट्रैफिक का यह 37 फीसदी हिस्सा है।
संक्रमण
चीन में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि चीन में काफी लंबे समय बाद संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है। रविवार को यहां सामने आए संक्रमण के 27 नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91,099 पर पहुंच गई है।
इनमें से अब तक 4,636 की मौत हुई है और 86,135 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। देख में वर्तमान में 328 सक्रिय मामले हैं और इनमें से छह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।