कांगो: 3 अमेरिकी नागरिकों सहित 37 दोषियों को मौत की सजा, किया था तख्तापलट का प्रयास
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) की एक सैन्य अदालत ने असफल तख्तापलट के प्रयास के लिए 3 अमेरिकी नागरिकों सहित 37 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। गत 19 मई को दर्जनों हथियारबंद लोगों ने देश के राष्ट्रपति कार्यालय पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, बाद में सेना ने उनके नेता क्रिश्चियन मालंगा को मार गिराया था। दोषी अमेरिकियों में मालंगा का बेटा मार्सेल, उनका दोस्त टायलर थॉम्पसन और मालंगा का व्यापारिक साझेदार बेंजामिन जलमैन शामिल हैं।
अमेरिकियों को आपराधिक षडयंत्र और आतंकवाद का दोषी पाया गया
कांगो की सैन्य अदालत ने तीनों अमेरिकी नागरिकों को तख्तापलट के प्रयास के लिए आपराधिक षडयंत्र, आतंकवाद और अन्य आरोपों में दोषी माना है। यह फैसला किंशासा के निकट एनडोलो सैन्य जेल से टेलीविजन पर लाइव घोषित किया गया है। मुकदमे के दौरान मार्सेल ने दावा किया कि उसके पिता ने उन्हें धमकी दी थी कि यदि उसने तख्तापलट के प्रयास में भाग नहीं लिया तो वह उसे मार देंगे। ऐसे में वह इसमें शामिल हुआ था।
असफल तख्तापलट के बाद 50 लोगों पर चलाया मुकदमा
कांगों में असफल तख्तापलट के प्रयास में तीनों अमेरिकियों सहित ब्रिटेन, कनाडा, बेल्जियम और कांगो 50 लोगों पर मुकदमा चलाया गया है। इन सभी लोगों ने राष्ट्रपति कार्यालय पर कब्जा जमाया था। कार्यवाही जुलाई में शुरू हुई और शुक्रवार को कुल 37 लोगों को दोषी मानते हुए कोर्ट ने मौत की सजा सुना दी। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि दूतावास के कर्मचारी कार्यवाही में शामिल थे और वे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेंगे।