चीन: 25 साल से कम उम्र की लड़की से शादी करने पर मिलेगा नकद इनाम
चीन में जनसंख्या के बिगड़ते अनुपात से चिंतित सरकार ने चांगशांग काउंटी में शादी करने वाले जोड़ों के लिए इनाम की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक, इस काउंटी में अगर शादी करने वाली लड़की की उम्र 25 साल या इससे कम होती है तो जोड़े को प्रोत्साहित करने के लिए 1,000 युआन यानी करीब 11,321 रुपये इनाम में दिए जाएंगे। यह नोटिस पिछले हफ्ते काउंटी के आधिकारिक वीचैट के अकाउंट पर जारी किया गया।
क्या कहा गया है नोटिस में?
चांगशांग काउंटी के नोटिस में कहा गया है कि यह इनाम सही उम्र में पहली शादी करने और सही समय पर बच्चे पैदा करने को बढ़ावा देने के लिए है। योजना के तहत प्रशासन जोड़ों को बच्चों की देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए सब्सिडी भी देगा। चीन में पिछले 6 दशक में पहली बार जनसंख्या में गिरावट दिखी है। इससे चिंतित सरकार जोड़ों को वित्तीय प्रोत्साहन और बेहतर सुविधाएं देकर जन्म दर बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन में शादी के लिए कानूनी उम्र लड़कों के लिए 22 साल और लड़कियों के लिए 20 साल है। देश में शादी करने वालों की संख्या में कमी आ रही है। चीनी सरकार द्वारा जून में जारी आंकड़ों के मुताबिक, विवाह दर 2022 में रिकॉर्ड निचले स्तर 68 लाख पर पहुंच गई, जो 1986 के बाद से सबसे कम है। पिछले साल 2021 की तुलना में 8 लाख कम शादियां हुईं। चीन की प्रजनन दर भी लगातार गिर रही है।