Page Loader
चीन: झेजियांग में रोज मिल रहे कोरोना के 10 लाख नए मरीज, दोगुना होने की संभावना
चीन के झेजियांग में रोज सामने आ रहे कोरोना के 10 लाख ने मरीज (प्रतीकात्मक तस्वीरः unsplash)

चीन: झेजियांग में रोज मिल रहे कोरोना के 10 लाख नए मरीज, दोगुना होने की संभावना

लेखन गजेंद्र
Dec 26, 2022
03:35 pm

क्या है खबर?

चीन में शंघाई के पास बड़े औद्योगिक प्रांत में शामिल झेजियांग में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। यहां रोज 10 लाख नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रांतीय सरकार ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो सकती है। 6.5 करोड़ की आबादी वाले झेजियांग प्रांत के कुछ क्षेत्रों में बिना लक्षण वाले मामले भी अधिक हैं। यहां इस समय 13,583 मरीज अस्पताल में हैं, जिनमें 242 गंभीर हैं।

आपदा

पांच दिनों से मौत की कोई सूचना नहीं- चीन सरकार

चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुताबिक, कोरोना के रिकॉर्ड मामले आने के बावजूद पांच दिनों से चीन में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं रॉयटर्स के अनुसार, चीन में अस्पताल भरे हैं और गलियारों में इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि चीन में अगले साल तक 10 लाख मौत होंगी। बता दें, चीन ने कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में अन्य बीमारी से हुई मौत को अलग रखा है।