अरुणाचल प्रदेश में हुए संघर्ष पर चीन बोला, सीमा पर स्थिति को बताया स्थिर
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देने के बाद चीन ने बयान दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने पिछले दिनों की कथित झड़प पर कोई टिप्पणी किए बिना कहा कि जहां तक वे समझते हैं सीमा पर स्थिति स्थिर है। उन्होंने कहा कि कूटनीतिक और सैन्य दोनों ओर से अबाधित संवाद बनाए रखा गया है।
बीजिंग ने नई दिल्ली से कहा- शांति बनाए रखें
AFP एजंसी के अनुसार, प्रवक्ता ने नई दिल्ली से दोनों ओर के नेताओं से प्राप्त सहमतियों को ईमानदारी से लागू करने, हस्ताक्षरित समझौतों का पालन करने और चीन-भारत सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने का आग्रह किया। बता दें कि राजनाथ सिंह ने संसद में बताया था कि बीते 9 दिसंबर, 2022 को तवांग के यांगत्से क्षेत्र में भारत और चीन सेना के बीच हल्की झड़प हुई थी, जिसमें दोनों ओर के जवानों को हल्की चोटें आई थीं।