दक्षिण अफ्रीका: जोहान्सबर्ग में जमीन में हुए धमाके से हवा में उड़ी कारें, 1 की मौत
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जमीन के अंदर हुए धमाके के बाद सड़क पर खड़ी गाड़ियां हवा में उड़ गई और सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 48 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सड़क पर एक कतार में खड़ी कारें अचानक हवा में उड़ जाती हैं। इस दौरान उस सड़क से गुजर रहे वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।
गैस पाइप लाइन फटने से हुआ धमाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जोहान्सबर्ग के ब्री स्ट्रीट इलाके का बताया जा रहा है। धमाके की असली वजह नहीं पता चली है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जमीन के अंदर गैस पाइप लाइन के फटने से यह विस्फोट हुआ है। हादसे के बाद इलाके को बंद कर दिया गया है और बिजली की आपूर्ति काटी गई है। प्रशासन ने लोगों को प्रभावित इलाके में जाने से मना किया है। मामले की जांच चल रही है।